पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ कोलकाता ने पंजाब को 20 गेंद रहते हुए 5 विकटों से शिकस्त दिया और 2 अहम अंक अपने नाम कर लिय| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात दिल्ली और बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जोकि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...

विनिंग कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करते हुए मॉर्गन ने कहा कि आज अच्छा फील कर रहा हूँ जीत के बाद| पहले गेंदबाजों ने हमारा काम आसान किया और फिर बल्लेबाज़ी में हमने उस लक्ष्य को हासिल करते हुए काम पूरा किया| विकेट वैसी थी नहीं जैसी दिख रही थी, उप्सपर सम्भालकर खेलने की ज़रुरत थी| मावी को लगातार चार ओवर डलवाने पर कहा कि वो लय में थे और गेल का विकेट लेने के बाद आत्मविश्वास से भरे थे इसलिए हमने वो फैसला लिया| ड्यू आने तक हमने स्पिनर्स को इस्तेमाल कर लिया था जो हमारे लिए अच्छा रहा| ये भी कहा कि आज एक नए मैदान में हमने एक नयी शुरुआत की है| टीम को मैनेज करना बहुत बड़ी बात होती है और मुझे यहाँ सबसे काफी समर्थन मिला है|


लोकेश राहुल ने बात करते हुए कहा कि ये एक टफ नाईट थी हमरे लिए| काफी खराब प्रदर्शन किया हमने यहाँ पर| सभी से स्मार्टली क्रिकेट खलने की उम्मीद थी लेकिन सॉफ्ट डिसमिसल हुई हमारी तरफ से जिसकी वजह से मुकाबले हार गए| इस विकेट को देखते हुए हमे ये तय करना था कि यहाँ कैसे खेलना है लेकिन हम उसे समझ नहीं पाए| आज हम इस पिच की पारिस्थि को परख नहीं पाए इसलिए पीछे रह गए लेकिन अच्छी टीम की पहचान ये है कि अप अपनी ग़लतियों से कैसे सीखते हैं| रवि के कैच पर कहा कि वो एक शानदार फील्डर हैं और उनका कैच भी कमाल का था| आगे कहा कि हमने आगे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी में और सुधार की ज़रुरत|

पंजाब के शेरों ने शुरुआत में तो अपनी दहाड़ से कोलकाता के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया| लेकिन मॉर्गन और राहुल के सामने ढीले पड़ गए| इसी बीच पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उन्हें चार गेंदबाजों ने विकेट निकालकर दिया| हेनरिक्स, दीपक हूडा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के हाथ 1-1 विकेट आई| लेकिन अंतिम के ओवरों में की गई कुछ मिसफील्डिंग और कुछ ख़राब गेंदबाज़ी ने मुकाबले को पूरी तरह से सामने वाली टीम की ओर कर दिया|

करबो लड़बो जीतबो रे, बोलती हुई कोलकाता की टीम ने 4 मैच के सूखे को किया समाप्त| कप्तान ने खेली कप्तानी पारी| इयोन मॉर्गन की शानदार पारी के दम पर कोलकाता ने पंजाब को 20 गेंदों पहले ही 5 विकटों से हराते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| 124 रनों के लो स्कोर को चेज़ करने मैदान पर आई मॉर्गन की सेना ने शुरुआत बेहद ख़राब अंदाज़ में किया| पॉवर प्ले में ही 3 बड़े बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर चलते बने| ऐसे में जब टीम को एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी तो राहुल त्रिपाठी (41) ने कप्तान के साथ मिलकर 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 80 के पार पहुँचाया| हालाँकि वो अपनी इस पारी को आगे की ओर नही ले जा सके और दीपक हुड्डा की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे| जिसके बाद एक छोर पकड़कर इयोन मॉर्गन (47) ने नाबाद रहकर दिनेश कार्तिक (12) के साथ मिलकर टीम को जीत के पार पहुँचाया|

16.4 ओवर (4 रन) चौका!! दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम को बाउंड्री के साथ फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| 5 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की| छोटी लेंथ की गेंद को पुल मार दिया| मिड विकेट और मिड ऑन फील्डर के बीच से गोली की रफ़्तार से निकल गई गेंद और चार रन दे गई| कप्तान मॉर्गन खुश, कोलकाता का पूरा खैमा खुश| PBKS vs KKR: Match 21: Dinesh Karthik hits Arshdeep Singh for a 4! KKR 126/5 (16.4 Ov). Target: 124; CRR: 7.56

16.3 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को पुल कर दिया| हवा में थी गेंद जहाँ कोई फील्डर नहीं थे| दो रन मिल गए| अब लक्ष्य से 2 रन दूर|

16.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! कमाल का ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| PBKS vs KKR: Match 21: Dinesh Karthik hits Arshdeep Singh for a 4! KKR 120/5 (16.2 Ov). Target: 124; RRR: 1.09

16.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल तो किया जहाँ से एक सिंगल हासिल हुआ|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा| इस ओवर से आये 13 रन| लक्ष्य से अब 9 रन दूर कोलकाता|

15.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! लक्ष्य से अब 10 रन दूर कोलकाता| बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए मॉर्गन| आज उनका बल्ला बोल रहा है| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| PBKS vs KKR: Match 21: It's a SIX! Eoin Morgan hits Deepak Hooda. KKR 114/5 (15.5 Ov). Target: 124; RRR: 2.4

15.4 ओवर (4 रन) चौका!! जीत से अब 16 रन दूर कोलकाता| इस बार कवर्स की दिशा में खेला| गैप मिला मॉर्गन को और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई| PBKS vs KKR: Match 21: Eoin Morgan hits Deepak Hooda for a 4! KKR 108/5 (15.4 Ov). Target: 124; RRR: 3.69

15.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

15.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्ले और गेंद का हुआ संपर्क| पॉइंट फील्डर से दूर रही गेंद, एक रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट लगाने गए लेकिन बीट हुए मॉर्गन|

मैच रिपोर्ट