विज्ञापन

Phil Salt : फिल साल्ट का T20I में आया भूचाल, इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास, ऐसा कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Phil Salt record, सुपर 8 के दूसरे मैच में इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट (Philip Salt) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है.

Phil Salt : फिल साल्ट का T20I में आया भूचाल, इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास, ऐसा कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Phil Salt record, फिल साल्ट ने रचा इतिहास

Phil Salt record in T20 World Cup 2024: सुपर 8 के दूसरे मैच में इंग्लैंड (ENG vs WI) के ओपनर फिल साल्ट (Philip Salt) ने अपनी बल्लेबाजी से करिश्मा कर दिया. Phil Salt ने मैच में 47 गेंद पर 87 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्के लगाए. साल्ट ने 185 के स्टाइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. साल्ट ने रोमारियो शेफर्ड के एक ओवर में चौके औऱ छक्के की बरसात कर डाली. रोमारियो शेफर्ड के द्वार फेंके गए 16वें ओवर में साल्ट ने 30 रन बटोरे, जिसने मैच को पलट कर रख दिया है. साल्ट ने रोमारियो शेफर्ड के ओवर में तीन छक्का और तीन चौका लगाने में सफल रहे. ओस ओवर ने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया. साल्ट के अलावा  जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंद पर 48 रन की नाबाद पारी खेली, दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को 18वें ओवर में ही जीत दिला दी. इंग्लैंड की टीम यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही. साल्ट को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. साल्ट ने अपनी तूफानी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. 

साल्ट किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बन गए हैं.  साल्ट ने T20I में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 32 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा ENG vs WI T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी साल्ट बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 टी-20 इंटरनेशनल पारी में साल्ट ने कुल 478 रन बनाए हैं. ऐसा कर उन्होंने एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ दिया है.  इसके अलावा साल्ट T20 WC में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं 

ये भी पढ़े-  "T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही तोड़ देंगे धोनी का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड (T20I)

32 - फिल साल्ट Vs WI (2024)
26 - इयोन मोर्गन Vs NZ
25 - जोस बटलर VsAUS
24 - जोस बटलरVs SA

ENG vs WI T20I में सबसे अधिक रन

478 - फिल साल्ट (9 पारी)
423 - एलेक्स हेल्स (13 पारी)
422 - क्रिस गेल (14 पारी)
420 - निकोलस पूरन (15 पारी)
390 - जोस बटलर (16 पारी)

T20 WC में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

116* - एलेक्स हेल्स Vs SL, चटगाँव, 2014
101* - जोस बटलर vs SL, शारजाह, 2021
99* - ल्यूक राइट Vs AFG, कोलंबो RPS, 2012
87* - फिल साल्ट vs WI, ग्रोस आइलेट, 2024
86* - एलेक्स हेल्स Vs भारत, एडिलेड, 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Sunil Gavaskar: 'रोने वाले बच्चे...', सुनील गावस्कर ने इंग्लिश मीडिया को लगाई फटकार, ऐसे उड़ाई खिल्ली
Phil Salt : फिल साल्ट का T20I में आया भूचाल, इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास, ऐसा कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Ravichandran Ashwin Compared to India Batting Legend VVS Laxman After Magical Test Century in Chennai
Next Article
IND vs BAN: "वह मुझे याद दिलाता है...", पूर्व दिग्गज ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का दूसरा 'वीवीएस लक्ष्मण'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com