विज्ञापन
This Article is From May 07, 2022

PBKS vs RR: हे भगवान! संजू सैमसन कितने बदनसीब, सोशल मीडिया पर चर्चा बना अनचाहा रिकॉर्ड

PBKS vs RR:हालांकि, उनके बल्ले को लेकर कोई चिंता नहीं है. यह सही है कि राजस्थान के कप्तान ने बल्ले से बहुत असाधारण प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उनके अभी तक के प्रदर्शन को खराब भी नहीं कहा जा सकता.

PBKS vs RR: हे भगवान! संजू सैमसन कितने बदनसीब, सोशल मीडिया पर चर्चा बना अनचाहा रिकॉर्ड
PBKS vs RR: ऐसे कैसे संजू सैमसन का भला होगा
नई दिल्ली:

IPL 2022: कई रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जो वास्तव में कोई नहीं बनाना चाहता, कोई इनका हिस्सा नहीं बनना चाहता, लेकिन अब ये किसी की झोली में आते हैं, तो फिर यह शख्स विशेष की नियति में होना लिखा होता है. और कुछ ऐसा राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत में भी लिखा दिख रहा है. हालांकि, उनके बल्ले को लेकर कोई चिंता नहीं है. यह सही है कि राजस्थान के कप्तान ने बल्ले से बहुत असाधारण प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उनके अभी तक के प्रदर्शन को खराब भी नहीं कहा जा सकता. जाहिर है कि यहां चिंता की बात कुछ और ही है. और वह है बार-बार संजू सैमसन का टॉस हारना.

यह भी पढ़ें: अब कप्तान हार्दिक ने दी सफाई कि किस वजह से दिल्ली के खिलाफ मिली मात

और जारी इंडियन प्रीमियर लीग में अगर संजू के रिकॉर्ड को देखें, तो एक बार को यकीन ही नहीं होता कि टॉस के माले में कोई कप्तान इतना भी बदनसीब हो सकता है. और अब तो संजू की बदनसीबी सोशल मीडिया पर फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. संजू सैमसन का अनचाहा रिकॉर्ड वायरल हो रहा है. शनिवार को राजस्थान कप्तान पंजाब के खिलाफ जारी टूर्नामेंट में 11वीं बार टॉस के लिए गए. और अभी तक वह सिर्फ एक ही टॉस जीत सके हैं, जबकि दस में उन्हें हार मिली है. संजू अपने पांचवें मैच में टॉस जीते थे. और उसके बाद से हार का सिलसिला लगातार जारी है. पंजाब के खिलाफ संजू लगातार छठी बार टॉस हारे, तो सोशल मीडिया पर मानो हाहाकार सा मच गया. 

अगर रिकॉर्डविद आपके रिकॉर्ड के बारे में चूक जाते हैं, तो फैंस सोशल मीडिया पर आपको सब याद दिला देते हैं

यह भी पढ़ें:  मुंबई से मिली हार के बाद राशिद खान ने बताया. कैसे पलटा मैच, क्या था 'टर्निंग प्वाइंट'

यह अंदाज भी बढ़िया है!

इन भाई साहब ने अलग ही सुर लगाया है!!

संजू के टॉस को लेकर एक अंदाज यह भी है

VIDEO: गुजरात का मुकाबला आखिरी दो गेंदों में आखिर कैसे पलटा, जानिए. बाकी वीडियो देखने लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com