
निश्चित तौर पर इसे पराकाष्ठा ही कहा जाएगा! और सवाल पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट पर भी है कि आखिरकार ग्लेन मैक्सेवल (Glenn Maxwell) को नाकामी के बावजूद हर बार क्यों खिलाया जा जा रहा है. और मंगलवार को तो कोलकाता नाइट राइडर्स (pbks vs kkr) के खिलाफ हद ही हो गई. पिछले मैचों में तो मैक्सवेल भद्दे स्ट्रोक खेल कर आउट हो रहे थे, तो अब उनको सुनील नरेन की गुगली बिल्कुल भी पल्ले ही नहीं पड़ी. मैक्सवेल लेग स्पिन समझकर ड्राइव करने गए, तो गेंद टप्पा पड़ने के बाद अंदर आती हुई गिल्लियां बिखेर गईं. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान किया उनके बल्ले और पैड के बीच बने 'विशाल गैप' ने. अगर सिद्धू यह देख रहे होते, तो अपने चिर-परिचित अंदाज में यही बोलते, 'इस गैप से तो डीटीसी बस भी गुजर जाती.'
#MAXWELL 💔#PBKSvsKKR#PBKSvKKR#KKRvsPBKS#IPL2025 pic.twitter.com/HLdwxu6YSV
— Vishakh (@vishakhn1510) April 15, 2025
कुल मिलाकर ग्लेन मैक्सेवल अभी तक पंजाब किंग्स के लिए बड़ा छलावा ही ज्यादा साबित हुए हैं. मंगलवार के मैच से पहले तक मैक्सी 5 मैचों की इतनी ही पारियों में 8.20 के औसत से सिर्फ 41 ही रन बना सके थे. और छठी पारी में 7 बनाने के बाद यह औसत और भी खराब हो गया गया होगा. बहरहाल, इसने पंजाब के करोड़ों फैंस को जरूर गुस्से से भर दिया है.
रचनात्मक कलाकारों ने अपनी 'कूची' निकाल ली है
But not from Bangalore to Punjab #Maxwell #Minimum pic.twitter.com/GkIb853gIo
— Gaurav Sethi (@BoredCricket) April 15, 2025
पंजाब के प्रशंसक बहुत ही ज्यादा निराश और गुस्से में हैं
#Maxwell #ShreyasIyer #PBKSvKKR pic.twitter.com/iYibVdAqyg
— RJ 04 WALE (@DHARMARAM800313) April 15, 2025
जब ऐसा प्रदर्शन होगा, तो यह तो सब सुनना ही पड़ेगा
The most overrated player of #Ipl history #Maxwell #IPL2025 #pbksvskkr pic.twitter.com/WRI0SDgCgG
— 💪ZIDDi JAAT💪 (@BhakharLosal) April 15, 2025
हालात तो कुछ ऐसा ही साबित कर रहे हैं, जैसा इस फोटो में दिखाया गया है
Maxi 🤡😭#PBKSvsKKR#Maxwell pic.twitter.com/vXTlamE2zg
— Abhishek (@Abhishek__0102) April 15, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं