Pat Cummins After Lose IPL Final 2024 vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Beat SRH in IPL Final) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एकतरफा फाइनल (KKR Win IPL 2024 Final vs SRH) में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर जीती तीसरी ट्राफी. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्धशतक से फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब अपनी झोली में डाला. केकेआर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्राफी जीती थी. अब गुरू गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्राफी दिलायी.
‘कोरबो, लोड़बो, जीतबो' की सोच रखने वाली केकेआर इस तरह इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (पांच) और मुंबई इंडियंस (पांच) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी. केकेआर चौथी बार फाइनल में पहुंची है और तीन बार चमचमाती ट्राफी उठाने में सफल रही.
𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 😍🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
The 𝗞𝗢𝗟𝗞𝗔𝗧𝗔 𝗞𝗡𝗜𝗚𝗛𝗧 𝗥𝗜𝗗𝗘𝗥𝗦! 💜#KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/iEfmGOrHVp
ट्रॉफी से चूकने पर कप्तान पैट कमिंस ने कहा
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘विपक्षी टीम ने कमाल की गेंदबाजी की. उनके गेंदबाजों ने हमें कोई मौका नहीं दिया. अहमदाबाद में पिछले मैच की तरह यह पेचीदा विकेट था. 200 रन से ज्यादा का विकेट नहीं था. पर 160 रन बनाने से मौका मिल जाता. '' उन्होंने कहा, ‘‘हमने बल्ले से तीन बार 250 रन के स्कोर बनाये. यह शानदार सत्र रहा. हमारी टीम और स्टाफ शानदार था. ''
सुनील नारायण को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क को ‘प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया. नितीश रेड्डी को ‘एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' का खिताब दिया गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली को ‘ओंरेज कैप' और हर्षल पटेल को ‘पर्पल कैप' मिली. रमनदीप सिंह को ‘कैच ऑफ द सीजन' का पुरस्कार मिला. हैदराबाद क्रिकेट संघ को ‘सर्वश्रेष्ठ पिच और मैदान' का खिताब मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं