
Pakistan vs Zimbabwe, T20 World Cup Updates: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार को पर्थ में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड का मैच बेहद रोमांचक रहा. आखिरी गेंद तक खेले गए इस मुकाबले (PAK vs ZIM) में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है. क्रेग एर्विन की टीम द्वारा दिए 131 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 129 रन बनाए. जिसमें शान मसूद ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं विजेता टीम के लिए सिकंदर रजा (Sikandar Raza) तीन और ब्रैड इवांस ने दो विकेट चटकाए. बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी के सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीदों के लिए ये एक बड़ा झटका है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 130 रन बनाए. टीम के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा (31) रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने चार और शादाब खान ने तीन विकेट चटकाने में सफल रहे थे.
पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि जिम्बाब्वे का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया. इस लिहाज से ग्रुप 2 में पाकिस्तान के नाम 2 मैचों में शून्य अंक है और क्रेग एर्विन (Craig Ervine) की टीम के नाम 2 मैचों में तीन अंक है.
WHAT A GAME 🤩
— ICC (@ICC) October 27, 2022
Zimbabwe hold their nerve against Pakistan and clinch a thrilling win by a solitary run!#T20WorldCup | #PAKvZIM | 📝: https://t.co/ufgJMugdrK pic.twitter.com/crpuwpdhv5
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार रही :
पाकिस्तान
Playing XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह.
जिम्बाब्वे
Playing XI: रेगिस चकबवा (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुंबा, ब्रैड इवांस, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा.
Here are the Score Updates of T20 World Cup Match between Pakistan and Zimbabwe straight from the Perth Stadium
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं