जारी World Cup 2023 में मंगलवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका (Pak vs Sl) के खिलाफ दिखा ही दिया कि जब यह टीम लय पकड़ती है, तो फिर यह कुछ भी कर सकती है. और टीम बाबर (Babar Azam) ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में तब इतिहास रच दिया, जब पाकिस्तान के कप्तान 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दस ही रन का योगदान दे सके. वहीं, धुरंधर वीरेंद्र सहवाग की वह भविष्यवाणी भी गलत साबित हो गई, जो उन्होंने श्रीलंका की बल्लेबाजी और 344 का स्कोर बनने के बाद ही कर दी थी. चलिए बारी-बारी से बात करते हैं.
मंगलवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान (Pakistan vs Sri Lanka) के खिलाफ 50 ओवरों में 9 विकेट पर 344 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन लंका इस स्कोर का भी बचाव नहीं कर सका. और World Cup के करीब 48 साल के इतिहास में इस स्कोर को तो छोड़िए, पाकिस्तान पहले कभी 265 रनों का भी सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर सका था.
Kusal ensuring no Kushalta for Pakistan. What an innings by Kusal Mendis.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 10, 2023
Smashing form in both matches and this was a very special hundred. Dhaaga Khol stuff#PAKvSL pic.twitter.com/j9HM10Uzu7
इससे पहले उसने साल 1992 विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए 263 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. ऐसे में जब श्रीलंका ने 345 का लक्ष्य दिया, तो तमाम पाक समर्थकों के गले सूख गए, लेकिन अब्दुल्ला शफीक और रिजवान ने विशाल स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए इतिहास रच दिया. वहीं, सहवाग की भविष्यवाणी भी गलत निकल गई.
दरअसल 344 का विशाल स्कोर देखते ही वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ही स्टाइल में पाकिस्तान बल्लेबाजों के पिच पर उतरने से पहले ही फैसला सुना दिया. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कुसल ने पाकिस्तान के लिए कोई कुशलता नहीं छोड़ी". मतलब वीरू ने पहाड़ सरीखा स्कोर देख अप्रत्यक्ष रूप से कह दिया कि अब मैच में पाकिस्तान के लिए कुछ भी नहीं बचा है, लेकिन शफीक और अब्दुल्ला ने मिलकर सहवाग की बात को भी गलत साबित कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं