
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) भी गजब की शख्सियत हैं. कप्तानी जाने और टीम में जगह गंवाने के बावजूद करीब तीन साल बाद वापसी करना बताता है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज के धैर्य का स्तर क्या है. सरफराज ने तीन साल बाद वापसी ही नहीं की, बल्कि बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी के साथ वापसी की, जो उन्हें आगे कुछ टेस्ट मैच और खिला देगी. सरफराज 86 रन बनाकर आउट हो गए और एक हकदार शतक से चूक गए. बहरहाल, करियर का 50वां खेल रहे सरफराज अहमद का एक बहुत ही खास रिकॉर्ड सामने आया है, जो आपको बहुत ही हैरान कर देगा. हैरानी की बात यह है कि उनकी बल्लेबाजी की शैली और बहुत ज्यादा प्रतिष्ठा न होने के वावजूद सरफराज ने इस मामले में मारनस लबुशेन, जयसूर्या और डेविड वॉर्नर सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
वास्तव में सच यह है कि जब बात इस शताब्दी में टेस्ट क्रिकेट में स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट की आती है, तो सरफराज से बेहतर सिर्फ "मुल्तान के सुल्तान" वीरेंद्र सहवाग (92.92) और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (86.70) ही हैं. वहीं, सरफराज से पीछे एडम गिलक्रिस्ट (77.81), लबुशेन (70.56), डेविड वॉर्नर (69.61) जैसे दिग्गद बल्लेबाज हैं. वहीं, भारत के रवींद्र जडेजा (69.40), श्रीलंका के डिकवेला (68.84), सनथ जयसूर्या (67.72), क्विंटन डिकॉक (67.42) और मैथ्यू हेडेन (67.04) भी इस मामले में सरफराज अहमद से पीछे हैं, जो बहुत ही ज्यादा चौंकाता है.
Sarfaraz Ahmed's strike-rate against spin bowling in Test cricket this century is the third highest. Only Virender Sehwag and Rishabh Pant score against spin at a better pace than Sarfaraz
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 26, 2022
Another fantastic graphic on broadcast. #PAKvNZ pic.twitter.com/TBc6y6njyu
लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्पिरनों के खिलाफ सरफराज अहमद का स्ट्राइक रेट (82.34) है. और यह स्थिति उनके 50वें टेस्ट पर है. मतलब सैंपल साइज अच्छा खासा बड़ा है. इस स्ट्राइक-रेट के साथ सैफी, सगवाग और पंत के बाद तीसरे नंबर हैं, जो यह बताता है कि स्पिनरों के खिलाफ सरफराज के खेलने की काबिलियत कितनी अच्छी है. हालांकि, यह बात अलग है कि इसको वनडे और टी20 स्तर पर वैसा महसूस नहीं ही किया गया, या उनकी वैसी छवि नहीं ही बन पाई, जो उनसे इस मामले में बेहतर या पीछे रह गए दिग्गजों की बन पड़ी है.
ये भी पढ़े-
* VIDEO: Boxing Day Test के दौरान कुछ इस अंदाज़ में याद किये गए Shane Warne
* 'बारिश के दिनों में...' 360 डिग्री बल्लेबाजी स्टाइल पर पहली बार खुलकर बोले Suryakumar Yadav.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं