विज्ञापन

Babar Azam: बाबर आजम को इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, खेला है सिर्फ एक वनडे, दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी है पाकिस्तान की प्लेइंग XI

PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के लिए मात्र एक वनडे खेलने वाले कामरान गुलाम को डेब्यू का मौका दिया गया है.

Babar Azam: बाबर आजम को इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, खेला है सिर्फ एक वनडे, दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी है पाकिस्तान की प्लेइंग XI
PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पहले टेस्ट में हार के बाद मेजबान टीम ने बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर कुछ कड़े फैसले लिए हैं. बताते चलें कि मुल्तान में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 550 से अधिक का स्कोर किया था, लेकिन फिर भी उसे पारी और 47 रन से हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा बाबर आजम को सीरीज के बाकी टेस्ट से ड्राप किए जाने के बाद यह सवाल बना हुआ था कि आखिर उनकी जगह कौन लेगा. यह तस्वीर अब साफ हो गई है. पाकिस्तान ने सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए कामरान गुलाम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. यह कामरान गुलाम का डेब्यू टेस्ट होगा. इसके अलावा पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद के रूप में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को मौका दिया है. उनमें से कोई भी पहले टेस्ट में नहीं खेला था. अबरार अहमद जो अभी तक बीमारी से रिकवर नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी बाहर रखा गया है.

कामरान गुलाम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 2023 में पाकिस्तान के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था. हालांकि, डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. बात अगर कामरान गुलाम के फर्स्ट क्लास आंकड़ों की करें तो उन्होंने 59 मैचों की 98 पारियों में 49.17 की औसत से 4377 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 20 अर्द्धशतक आए हैं. जबकि 94 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 42.32 की औसत से 3344 रन बनाए हैं. बात अगर पीएसएल की करें तो 21 मैचों में उन्होंने 419 रन बनाए हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (वीसी), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं अलीम डार, अज़हर अली, और आकिब जावेद के साथ साथ कप्तान शान मसूद, जेसन गिलेस्पी, मुख्य क्यूरेटर टोनी हेमिंग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन के लिए पीसीबी के निदेशक उस्मान वहला के बीच लंबे विचार-विमर्श के बाद टीम में चार बदलाव किए गए.

सोमवार को पाकिस्तान का अभ्यास सत्र था और इन सातों ने लगभग एक घंटे तक पिच को लेकर बातचीत की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ताओं ने पिच क्यूरेटर को एक ऐसा स्पिन ट्रैक तैयार करने के लिए कहा है जहां पहले दिन से ही स्पिनरों को मदद मिले.

पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल एक तेज गेंदबाज-आमेर जमाल, को जगह दी है इसका मतलब है कि कम से कम एक स्पिनर दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरुआत करेगा. साजिद खान वो भूमिका निभा सकते हैं, इसकी संभावना है क्योंकि वो पहले ही इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट में यह कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल नहीं, चौंकाते हुए इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मोहम्मद शमी एक बार फिर चूके, मयंक यादव को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
IND vs NZ: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़े हैं ये 5 विवाद, पाकिस्तान की टीम थी सबसे ज्यादा पसंद
Babar Azam: बाबर आजम को इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, खेला है सिर्फ एक वनडे, दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी है पाकिस्तान की प्लेइंग XI
Women's T20 World Cup: Pakistan's victory will give Team India semi-finals ticket but... know whole Scenerio
Next Article
Women's T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत दिलाएगी टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट लेकिन...जानें क्या है पूरा समीकरण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com