विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

भारत की जीत पचा नहीं पा रहा पाकिस्तान, 'नो बॉल' के फैसले को लेकर अंपायर पर उठाए सवाल

Wasim Akram: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4  विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज कर डाला है. पाकिस्तान से मिली जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना क्लास फिर से दुनिया को दिखाया और नाबाद 82 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी

भारत की जीत पचा नहीं पा रहा पाकिस्तान, 'नो बॉल' के फैसले को लेकर अंपायर पर उठाए सवाल
वसीम अकरम ने अंपायर के फैसले को बताया गलत

India Vs Pakistan No Ball controversy: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4  विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज कर डाला है. पाकिस्तान से मिली जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना क्लास फिर से दुनिया को दिखाया और नाबाद 82 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.  बता दें कि भारत की जीत ने पड़ोसी मुल्क में पूर्व दिग्गजों की नींद उड़ा दी है. दरअसल, आखिरी ओवर के दौरान कोहली ने मोहम्मद नवाज की फुलटॉस गेंद पर छक्का लगाया था, जिसे अंपायर्स ने नो बॉल करार दे दिया था. उस नो बॉल को लेकर पाकिस्तानी पूर्व  दिग्गज सवाल खड़े करने लगे हैं. 

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी इसपर अपनी राय दी और कहा कि अंपायर को नो बॉल चेक करनी चाहिए थी. उन्होंने इस बारे में कहा , 'इसमें विराट की कोई गलती नहीं है, कोई भी बैटर इस बारे में अंपायर से बात करता है. आपके पास जब टेक्नॉलजी है तो इसका इस्तेमाल करना चाहिए. अंपायर को टेक्नॉलजी की मदद लेकर यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि गेंद कमर के ऊपर थी या नहीं. बिना बात के क्यों फैसला दे रहे हैं'. 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने बयान में आगे ये भी कहा कि, 'मैदान पर सबसे अनुभवी अंपायर थे. मुझे लगा कि यह नो बॉल नहीं था, लेकिन जब आप स्लो मोशन में देखते हैं तो यह नो बॉल लग रहा था. जब आपके आंखों के सामने दो बातें हो रही है तो आपको तकनीक के पास जाना चाहिए थे. आप रिप्ले देखें तो अंपायर छक्के को देख रहा था, जब कोहली ने नो बॉल को लेकर अंपायर से पूछा तो इसे नो बॉल करार दिया गया. जबकि अंपायर को नो बॉल का इशारा पहले ही करना चाहिए था. '

बता दें कि कोहली की 82 रन की पारी ने मैच का पासा पलट कर रख दिया था. हार्दिक के साथ कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की जिसमें भारत को मैच में वापसी करने का मौका दिया था. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की जरूर थी. वहीं आखिरी गेंद पर भारत को 1 गेंद पर 1 रन बनाने थे, तब अश्विन मिड विकेट की ओर शॉट खेलकर 1 रन लिया और भारत को जीत दिला दी. 

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर देशवासियों को दिया दिवाली का 'विराट' तोहफा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: