विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2019

NZ vs IND, 2nd T20I: धोनी अभी भी विदेशी धरती पर विराट के बाद सबसे लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ी, 'सबूत' देख लें

NZ vs IND, 2nd T20I: धोनी अभी भी विदेशी धरती पर विराट के बाद सबसे लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ी, 'सबूत' देख लें
NZ vs IND, 2nd T20I: महेंद्र सिंह धोनी की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑकलैंड को धोनी का इंतजार था..!
धोनी के 17 गेंदों पर नाबाद 20 रन
पंत के साथ नाबाद रहे धोनी
ऑकलैंड:

नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा (Rohit Shasrma) न्यूजीलैंड की धरती पर भले ही एक के बाद एक बेहतरीन पारी खेल रहे हों, भले ही रोहित शर्मा टी20 में भारतीय क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बन गए हों, लेकिन बावजूद इसके विदेशी जमीं पर सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी की आती है, तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अभी भी रोहित शर्मा सहित कई दिग्गज भारतीयों पर भारी हैं. इसका सबूत आगे-बेगाहे देखने को मिलता रहता है. और ऑकलैंड के ईडेन पार्क में न्यूजीलैंड (#INDvNZ #INDvsNZ) के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (2nd T20) (मैच रिपोर्ट) में भी एक बार फिर से इसका प्रमाण देखने को मिला. और इस 'प्रमाण' को क्रिकेटप्रेमियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. 

यह आप जानते ही हैं कि धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में लगातार तीन अर्धशतक जड़े. इस प्रदर्शन ने निश्चित तौर पर धोनी काफी लंबे समय से हो रही आलोचना पर तो विराम लगा ही. साथ ही, माही ने इस प्रदर्शन फिर से आकर्षण अपनी ओर मोड़ा है, तो अपने लिए नए प्रशंसक भी खुद से जोड़े हैं. ऑकलैंड में दूसरे टी-20 मुकाबले में भी धोनी ने जरूरत के समय एक छोर पर नॉटआउट होते हुए 17 रन बनाए. हालांकि, उन्होंने इस दौरान एक ही चौका लगाया. लेकिन माही ने एक बार फिर से करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को मैसेज दिया कि जब तक वह एक छोर पर हैं, तो उन्हें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: रोहित शर्मा ने तोड़ डाला विराट कोहली और एमएस धोनी का रिकॉर्ड, किए ये 5 कारनामें


वैसे जब विराट कोहली टीम के साथ होते हैं, तो वह मैदान पर एक अलग ही आकर्षण लेकर आते हैं. उनकी ऊर्जा, उछलकूद और उनके ओहरे का कोई जोड़ नहीं है. लेकिन जब विराट नहीं होते, तो ये तमाम बातें धोनी से जुड़ जाती हैं. खासतौर पर विदेशी जमीं पर. और अगर इस बात को लेकर किसी को कोई शक है, तो उसका सबूत हम दिए देते हैं. बस जरा नीचे दिए गए VIDEO पर नजर डाल लीजिए. 

इसका सबूत थिवी नाम के एक विदेशी क्रिकेटप्रेमी ने दिया. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ऑकलैंड के ईडेन पार्क में जमा हजारों भारतीय क्रिकेट समर्थक मैच में संभवत: तभी सबसे ज्यादा और इकलौते समय चिल्लाए, जब धोनी विकेट गिरने पर बैटिंग के लिए मैदान पर आए. 

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली. 

और थिवी द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो और उनकी यह कमेंट बताने के लिए काफी है कि विदेशी जमीं पर धोनी अभी भी विराट के बाद सबसे लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित से भी ज्यादा !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: