विज्ञापन

NZ vs ENG 2nd Test: "ऐसे कौन शतक बनाता है भाई, "रूट ने "पंत शॉट" से शतक जड़ रचा इतिहास, तूफान सा हुआ वायरल

Joe Root: इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली विशाल जीत में पूर्व कप्तान जो. रूट के 36वें शतक का भी अहम योगदान रहा

NZ vs ENG 2nd Test: "ऐसे कौन शतक बनाता है भाई, "रूट ने "पंत शॉट" से शतक जड़ रचा इतिहास, तूफान सा हुआ वायरल
Joe Root: जो. रूट ने बहुत ही स्टाइल में इतिहास रचा
नई दिल्ली:

रविवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने करीब ढाई दिन में भारत का बोरिया बिस्तर बांध दिया, तो पिछले दिनों टीम रोहित का सफाया करने वाले न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में अंग्रेजों ने उसे लगभग तीन में 323 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. क्राइस्टचर्च में भी पहला टेस्ट मैच इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीता था. इंग्लैंड की जीत में कई खासें बात रहीं, लेकिन महफिल लूट ली पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root) ने. और वजह बना करियर का 36वां शतक जड़ना.ये जो. रूट की 106 रन की पारी भी एक बड़ी वजह थी कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 583 रनों का लक्ष्य रखा. बहरहाल, चर्चा का विषय जो. रूट का वह शॉट भी है, जिससे उन्होंने चौका जड़कर शतक पूरा किया. 

जो. रूट ने रिवर्स स्कूप के जरिए विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चौका जड़कर 36वां शतक पूरा किया. इस शॉट बाद जो. रूट की खुशी किसी बालक सरीखी थी और इसे सहजता से समझा भी जा सकता है. पूर्व कप्तान ने खासा जोखिम लेकर यह शॉट खेला था, लेकिन आखिर में यह बाउंड्री में तब्दील हो गया. और देखते ही देखते सोशल मीडया पर तूफान सा वायरल हो गया. भारतीय फैंस तो ऐसी बातें करने लगे कि लगता है कि रूट पर ऋषभ पंत का रंग चढ़ गया है! यह  सभी ने देखा कि ऋषभ ने एडिलेड टेस्ट में कैसे अजीबो-गरीब शॉट खेले. 

ऐसे कौन शतक बनाता है भाई !

क्या स्टाइल है...गजबे स्टाइल हैं..पंत स्टाइल है!

आप देखिए कि रूट कैसे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: