विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2024

बीसीसीआई ने पूरी कीं सारी डिमांड, तो फैंस कर डाली हेड कोच गौतम गंभीर से यह बड़ी मांग

Gautam Gamhir's challenge: इसमें दो राय नहीं कि पैदा हुई ताजा तस्वीर के बाद गौतम गंभीर के लिए हालात अब और चुनौतीपूर्ण हो चले हैं. आलोचकों ने इस तस्वीर को ज़हन में बसा लिया है

बीसीसीआई ने पूरी कीं सारी डिमांड, तो फैंस कर डाली हेड कोच गौतम गंभीर से यह बड़ी मांग
नई दिल्ली:

यह तो फैंस के सामने एकदम पूरी तरह से साफ है कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhi) और बीसीसीआई के बीच कैसे काफी हद तक तनातनी सी चल रही थी. वजह यह थी कि गंभीर ने स्पोर्ट स्टॉफ के सदस्यों के रूप में गंभीर ने कुछ खास नामों की सिफारिश की थी, लेकिन BCCI अपनी पसंद के लोगों को उनके साथ जोड़ना चाहता था, लेकिन समय आगे बढ़ने के साथ ही गंभीर को वह सब मिल गया, जो वह चाहते थे. सबसे पहले गौतम गंभीर की पहली पसंद अभिषेक नैय्यर (Abhishek Nayar) को उनके साथ जोड़ा गया, तो काफी ना-नुकुर होने और इंतजार के बाद मोर्न मोर्कल को बतौर बॉलिंग कोच टीम इंडिया के साथ जोड़ दिया गया है. मतलब एक फील्डिंग कोच के रूप में जोंटी रोड्स को छोड़ दिया जाए, तो गंभीर को स्पोर्ट स्टॉफ में वह सब मिल गया है, जो वह चाहते थे. देखिए कि फैंस ने उनके आगे अपनी डिमांड भी साफ-साफ रख दी है. इस फैन ने "मस्ट" लिख दिया है

ये देखिए कि ये भाई साहब तो एक कदम और आगे चले गए. निश्चित तौर पर इस तरह की बातें गंभीर पर दबाव बनाएंगी

लो जी...उम्मीद है कि गंभीर तक भी आवाज पहुंच रही होगी

यह देखिए कि तंज भी शुरू हो गया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: