
Wasim Akram big statement on Best Middle order Batsman in the World : पाकिस्तान में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाने वाला है. देखना होगा कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, वैसे, अभी इस बारे में बीसीसीआई ने साफ नहीं किया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं. लेकिन पाकिस्तान के फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि किंग कोहली समेत भारतीय टीम पाकिस्तान आए और चैंपियंस ट्रॉफी खेले. वैसे, इस सवाल का जवाब अभी भविष्य में छिपा है. वहीं, भारतीय क्रिकेटरों की पाकिस्तान में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वे कई उभरते क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल हैं.
एक क्रिकेट विश्लेषण शो के दौरान, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और शोएब मलिक ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की प्रशंसा की. उन्हें मध्य क्रम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताते हुए, वसीम अकरम ने कहा, "केएल राहुल इस समय किसी भी प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मध्य-क्रम बल्लेबाज हैं."
इसके अलावा शोएब मलिक ने भी अपनी बात रखते हुए आगे कहा, केएल राहुल क्लासेन या किसी अन्य बल्लेबाज से बड़े हैं,अगर आप पांचवें नंबर पर खेलने वाले केएल राहुल से तुलना करें तो भारत के पास मध्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है जो किसी भी स्थिति में खेल सकता है." अकरम ने केएल राहुल के दुनिया का बेस्ट मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज बताकर फैन्स को भी चौंका दिया है.
Wasim Akram , Sohaib Malik said " KL Rahul is one of the Best Middle order batsman in the World right now in any format. he's is bigger than H Klassen and any other but some lockdown kids and shameless BCCI don't know and ruined his career through politics.#KLRahul #ViratKohli pic.twitter.com/sPSBcH4yxg
— Nitesh Sharma (@im_nitesh26) August 11, 2024
KL राहुल के करियर की बात करें तो अबतक राहुल ने भारत के लिए 50 टेस्ट मैच खेलने के बाद कुल 2863 रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है. वहीं, वनडे में राहुल ने 77 मैच खेलने के बाद 2851 रन बनाए हैं. वनडे में केएल राहुल के नाम 7 शतक और 18 अर्धशतक है. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो 72 मैच में कुल 2265 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में राहुल ने 2 शतक और 22 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं.
वहीं, साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन की बात करें तो साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बैटर ने अबतक केवल 4 टेस्ट मैच ही खेले हैं और इस दौरान 104 रन बनाए हैं. टेस्ट में क्लासेन ने एक भी शतक और अर्धशतक नहीं जमाया है. वहीं, 54 वनडे मैच में साउथ अफ्रीकी बैटर ने 54 मैच खेले हैं और 1723 रन बनाए हैं. वनडे में क्लासेन ने 4 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में क्लासेन ने 52 मैच खेलते हुए 912 रन बनाए हैं. T20I में क्लासेन ने 5 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं