
Pat Cummins on Most Memorable Knock in IND vs AUS Rivalry: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेलने वाली है. इस टेस्ट सीरीज को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, क्रिकेटर भी इस बड़े सीरीज को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अब भारत-ऑस्ट्रेलिया राइवलरी को लेकर बयान दिया है. कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए उस भारतीय खिलाड़ी की पारी को याद किया जिसे वो भारत-ऑस्ट्रेलिया राइवलरी में सबसे यादगार मानते हैं.
ये भी पढ़ें- कोहली-रोहित और जायसवाल नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में साबित होंगे "X फैक्टर", ब्रेट ली ने बताया
बता दें कि साल 2021 जनवरी में गाबा में ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी जिसके दम पर भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी. गाबा में पंत की 89 रन की पारी को भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारी माना जाता है. लेकिन कमिंस ने ऋषभ पंत की पारी को अपना फेवरेट करार नहीं दिया है.
When the effort looks so superhuman, it must be @sachin_rt! 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 21, 2024
📹 @patcummins30 talks about Sachin's 241* without cover drives, which defined patience and discipline at their best! 💯
Watch 👉 #AUSvINDOnStar starting FRI, 22 NOV onwards! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/Yz6ijLKTur
स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में कमिंस से अपने फेवरेट भारतीय बल्लेबाज की पारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. कमिंस ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा सिडनी में खेली गई नाबाद 241 रन की पारी को भारत और ऑस्ट्रेलिया राइवलरी में सबसे बेस्ट करार दिया है.
क्यों है सचिन की 241 रन की नाबाद पारी सबसे करिश्माई
बता दें कि साल 2004 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में सचिन ने नाबाद 241 रन की पारी खेली थी. यह पारी सचिन के करियर की सबसे यादगार पारी में से एक रही है. दरअसल, सिडनी टेस्ट मैच से पहले सचिन फॉर्म में नहीं थे. इस टेस्ट मैच से पहले तेंदुलकर कई बार ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों पर कैच आउट हो रहे थे.
तेंदुलकर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश में लगातार कैच आउट हो रहे थे. लेकिन सिडनी में जब उन्होंने 241 रन की पारी खेली तो इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला, उन्होंने जानबूझकर एक भी कवर ड्राइव इस यादगार पारी में नहीं लगाया था. सचिन ने अपने दृढ़ निश्चय से एक बेमिसाल पारी खेली थी जिसे आजकर फैन्स याद करते हैं. सचिन की इस पारी को क्रिकेट इतिहास की महान पारियों में से एक माना जाता है.
अपनी इस कमाल की पारी में तेंदुलकर ने 10 घंटे 13 मिनट तक क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की थी और कुल 436 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने इस ऐतिहासिक पारी में 188 रन लेग साइड में बनाए और 33 में से 28 चौके लेग साइड में ही लगाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं