विज्ञापन

Pat Cummins: जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस गेंदबाज की यॉर्कर है सबसे खतरनाक, कमिंस ने बताया

Pat Cummins big statement on best Yorker bowler in the world, पैट कमिंस भारत के खिलाफ सीरीज में कप्तानी करने वाले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Pat Cummins: जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस गेंदबाज की यॉर्कर है सबसे खतरनाक, कमिंस ने बताया
Pat Cummins vs Jasprit Bumrah, पैट कमिंस के बयान ने मचाई खलबली

Pat Cummins on Most dangerous Yorker : ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जो सबसे खतरनाक 'इनस्विंग यॉर्कर' गेंद करने में माहिर हैं. पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया है. बता दें कि बुमराह को वर्तमान क्रिकेट में 'यॉर्कर किंग' माना जाता है लेकिन कमिंस के अनुसार बुमराह नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क सबसे खतरनाक यॉर्कर करने में माहिर हैं. कमिंस ने प्राइम विडियो के साथ बात करते हुए स्टार्क (Mitchell Starc) को लेकर बात की. दरअसल, इंटरव्यू में उनसे सबसे खतरनाक स्विंग गेंद करने वाले गेंदबाज के बारे में सवाल किया गया था, जिसपर कमिंस ने रिएक्ट करते हुए स्टार्क का नाम लिया.  कमिंस ने कहा कि, "स्टार्क की 'इनस्विंग यॉर्कर 'दुनिया की बेस्ट यॉर्कर है". 

कमिंस ने इसके अलावा सबसे बेहतरीन स्लो गेंद करने वाले गेंदबाज के बारे में भी बात की और ड्वेन ब्रावो को सबसे बेहतरीन विविधता वाला गेंदबाज करार दिया है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने सबसे तेज गेंदबाज के तौर पर शोएब अख्तर को नहीं बल्कि ब्रेट ली को 'रफ्तार का सौदागर' करार दिया है. कमिंस ने कहा कि, "जब  ब्रेट ली अपने करियर के चरम पर थे तो उनकी गेंदों में जो तेजी थी वो खतरनाक थी."

बता दें कि पैट कमिंस भारत के खिलाफ सीरीज में कप्तानी करने वाले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. सीरीज का पहला मैच 22 नंवबर से पर्थ में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर को बीच एडिलेड में होगा. वहीं, सीरीज का तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

सीरीज का चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में होना है तो वहीं, सिडनी  में 3 से 7 जनवरी के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. खासकर जिस तरह से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में हार मिली है. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना भारत के लिए काफी अहम हो गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com