
Nitish Reddy Reverse Scoops Video viral: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 6-48 विकेट चटकाए, जो टेस्ट मैचों में उनका 15वां पांच विकेट है, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय के समय तक भारत को 44.1 ओवर में मात्र 180 रन पर समेट दिया. बादलों से घिरे आसमान में, स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को एलबीडब्लू आउट करके डे-नाइट टेस्ट की शानदार शुरुआत की. इसके बाद, केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 69 रन की साझेदारी की बदौलत की लेकिन दोनों के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई. लेकिन बाद में नीतीश रेड्डी ने 42 रन बनाकर भारतीय टीम को 180 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, इस युवा खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा
नीतीश रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई शानदार शॉट मारे जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. रेड्डी ने रचनात्मकता शॉट से महफिल लूट ली. अपनी पारी के दौरान रेड्डी ने रिवर्स स्कूप जैसे शॉट मारे जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. सोशल मीडिया पर नीतीश रेड्डी के रिवर्स स्कूप वाले शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
NITISH KUMAR REDDY HAS ANNOUNCED HIMSELF. 🥶
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 6, 2024
- Crazy shots against Starc and Boland. pic.twitter.com/8t5p84xxlT
स्टार्क की कमाल की गेंदबाजी
पहले सत्र में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने फिल ह्यूजेस और इयान रेडपाथ की याद में काली बांह की पट्टियां पहनी थीं. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार शुरुआत दी, जब उन्होंने डाउन लेग डिलीवरी को स्विंग किया और जायसवाल को गोल्डन डक पर एलबीडब्लू आउट किया.
बाएं अंगूठे की चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे गिल ने अपने लेट स्लैश और शानदार ड्राइव से स्टार्क की गेंदों पर चार चौके जड़े. राहुल ने ऑफ के बाहर धैर्य दिखाया और डिफेंस में मजबूत दिखे, जब तक कि उन्हें बोलैंड की पहली गेंद पर कैच कर लिया गया और सभी को लगा कि वह 18 गेंदों में डक पर आउट हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं