
3 Batting Milestones Nicholas Pooran Can Achieve In LSG vs GT Match: आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला आज (12 अप्रैल) लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान सभी की निगाहें एलएसजी के विस्फोटक कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन के ऊपर टिकी रहेंगी. जारी सीजन में वह प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लीग के 25 मुकाबले बीत जाने के बाद वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. जीटी के खिलाफ पूरन का बल्ला चलता है तो वह आज तीन खास उपलब्धियां हासिल कर लेंगे, जो कुछ इस प्रकार है-
टी20 में 9000 रन बनाने से 70 रन दूर पूरन
निकोलस पूरन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में लगभग दुनिया के हर लीग में खेलते हैं. यहां उनका बल्ला भी जमकर चलता है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने अबतक कुल 363 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस बीच 29.47 की औसत 8930 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. जीटी के खिलाफ उनका बल्ला आज चलता है और वह 70 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 में 9000 रन बनाने वाले खास खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 में 9000 से अधिक रन बनाने का खास कारनामा फिलहाल तीन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है. जिसमें पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (14562) के अलावा कीरोन पोलार्ड (13537) और आंद्रे रसेल (9025) का नाम शामिल है.
टी20 में 600 चौके से एक कदम दूर पूरन
यही नहीं मैदान में छक्के-चौकों की बौछार करने वाले पूरन के बल्ले से जीटी के खिलाफ आज एक चौका निकलता है तो वह टी20 क्रिकेट में 600 चौके लगाने वाले खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 389 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 363 पारियों में 599 चौके निकले हैं.
इकाना में 300 रन से 24 रन दूर पूरन
निकोलस पूरन ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खबर लिखे जाने तक 17 टी20 पारियों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 23.08 की औसत से 277 रन निकले हैं. अगर आज के मुकाबले में उनके बल्ले से 24 रन निकलते हैं तो वह 300 के आंकड़े को छू लेंगे.
इकाना में 300 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
509 रन - केएल राहुल
337 रन - ईशान किशन
336 रन - मार्कस स्टोइनिस
277 रन - निकोलस पूरन
यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग क्यों चाहते थे BCCI धोनी को आईपीएल से कर दे प्रतिबंधित?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं