
44.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
44.4 ओवर (2 रन) दो रन और इसी के साथ दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई|
44.3 ओवर (2 रन) सिंगल और इसी के साथ हारिस सोहैल ने अपना अर्धशतक पूरा किया कर, इस वर्ल्ड कप में ये उनका बैक टू बैक पचास है, क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत की ओर लेकर जा रहे हैं, ऑफ़ स्टम्प के बहर की गेंद को कवर्स की तरफ खेलते हुए रन पूरा किया था|
44.2 ओवर (0 रन) ओह!! एक बार फिर से बाहर जाती गेंद से छेड़खानी करने गए बल्लेबाज़, भाग्यशाली रहे किनारा नहीं लगा|
44.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
43.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई बॉल, को बाबर आज़म उसे डिफेंड कर दिया रन का मौका नही बन पाया, 36 गेंदों पर 31 रनों की दरकार|
43.5 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बाबर उसे डिफेंड कर दिया|
43.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बाबर उसे पुल किया, गैप में गई 2 रन लेने में हुए कामयाब|
क्रिकेट फैक्ट्स - साल 1987 से अबतक वर्ल्डकप इतिहास में पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ को छोड़कर किसी अन्य बल्लेबाज़ ने शतक नहीं ठोका है| क्या आज बाबर आज़म वो कारनामा कर पाएंगे?
43.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट किया बाबर उसे रन नही मिला|
43.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की तरफ पुश करते हुए सोहेल उसे सिंगल लिया|
43.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, सोहेल उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया रन नही बन पाया|
42.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बहार डाली गई गेंद, बाबर उसे कट करने गए बल्लेबाज़ पर नही गई कीपर की ओर गई रन नही मिला 42 गेंदों पर 34 रनों की दरकार|
42.5 ओवर (0 रन) डिफेंड कर दिया इस बार बाबर आज़म उसे|
42.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, बाबर उसे मिड ऑफ की तरफ खेला रन नही मिला|
42.3 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की बॉल, बाबर उसे मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद 2 रन तेज़ी से पूरा किया|
42.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, सोहेल उसे मिड विकेट की तरफ पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|
42.1 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, सोहेल उसे डिफेंड कर दिया|
41.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति,पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन हासिल किया, 12 रन इस ओवर से आये, 48 गेंद पर 37 रनों की दरकार|
41.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पाकिस्तान के 100 रन पूरे हुए, कवर्स की दिशा में गेंद को कवर्स में खेल दिया, एक रन मिला|
41.4 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, रन हासिल किया|
41.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलते हुए रन हासिल किया|
41.2 ओवर (4 रन) एक और स्वीप शॉट!! एक और चौका!! कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए आज़म यहाँ पर, मिचेल को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया है|
41.1 ओवर (4 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए, खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका|
40.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद और थर्ड मैन बाउंड्री पर कर गई|
40.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई बॉल, सोहेल उसे कट किया, पॉइंट की ओर रन नही हासिल हुआ|
40.4 ओवर (1 रन) इस बार मिला रन, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बाबर उसे पुल किया मिड विकेट की तरफ 1 रन मिला|
40.3 ओवर (0 रन) पुल लेंथ की बॉल, बाबर उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया गप्टिल के हाथ में गई रन का मौका नही मिला|
40.2 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, बाबर उसे डिफेंड कर दिया|
40.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बैकफुट से पॉइंट की दिशा में पंच कर दिया, एक ही रन मिल पाया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
44.6 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा मिड ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए, 30 गेंदों पर 23 रनों की दरकार|