
9.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
9.4 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ स्मिथ ने खोला अपना खाता, ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया, फील्डर से दूर रही गेंद और दो रन हासिल कर लिए|
9.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
9.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
स्टीव स्मिथ नए बल्लेबाज़..
9.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहली ही गेंद पर फर्गसन को मिली सफलता, खतरनाक डेविड वॉर्नर 16 रन बनाकर लौट गए पवेलियन, कमाल की गेंदबाज़ी इस तेज़ गेंदबाज़ द्वारा, बल्लेबाज़ गेंद की उछाल को समझ नहीं पाए, खुदको गेंद की लाइन से हटाने गए लेकिन गेंद ग्लव्स को चूमती हुई कीपर लाथम के दस्तानों की ओर निकल गई, उन्होंने बिना कोई ग़लती किये पकड़ा एक आसान सा कैच, मुकाबले पर पकड़ बनाती हुई कीवी टीम, 38/2 ऑस्ट्रेलिया|
लौकी फर्गसन को थमाई गई गेंद..
8.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
8.5 ओवर (2 रन) मिसफील्ड केन द्वारा कवर्स पर, कवर्स की दिशा में खेला, गेंद उनके हाथों से चटक गई और सीमा रेखा की ओर गई, पीछा करते हुए उसे रोका लेकिन दो रन दे बैठे|
8.4 ओवर (4 रन) चौका!! ख्वाजा स्पेशल!! पैड्स की गेंद को अपने ही अलग अंदाज़ में फ्लिक करता है ये खिलाड़ी, शॉट स्क्वायर लेग फील्डर की तरफ गई गेंद, डाईव भी लगाईं उन्होंने लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए|
8.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट करते हुए सिंगल चुराना चाहते थे ख्वाजा लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए|
8.2 ओवर (2 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने उसे खेला, गैप में गई गेंद, दो रन मिल गए|
8.1 ओवर (0 रन) बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में बल्लेबाज़ ने खेल दिया, गप्टिल ने गेंद को फील्ड किया|
7.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, वॉर्नर ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
7.5 ओवर (0 रन) लाइन बदली, अंदर की ओर लाइ, बल्लेबाज़ ने रोक दिया, अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद|
7.4 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! क्लासिकल ऑफ़ ड्राइव!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर फील्डर के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
7.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|
7.2 ओवर (0 रन) बेहत्रें कवर्स ड्राइव लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए ख्वाजा, सीधे फील्डर की ओर गई गेंद|
7.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे आगे आकर डिफेंड कर दिया|
6.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
6.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
6.4 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
6.3 ओवर (0 रन) विकटों के बीच डाली गई गेंद, लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|
6.2 ओवर (2 रन) लीडिंग एज लेकर लेग साइड पर गई गेंद, गैप मिल और बल्लेबाजों ने दो रन भाग लिए|
6.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
5.6 ओवर (2 रन) शानदार फ्लिक शॉट लेकिन उससे भी उम्दा फील्डिंग फर्गसन द्वारा बाउंड्री लाइन पर, डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए रन पूरा किया|
5.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
5.4 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक आये, ऑफ़ साइड पर पुश किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर|
5.4 ओवर (0 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
5.3 ओवर (0 रन) बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ, कवर्स की दिशा में ड्राइव तो किया लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए बल्लेबाज़|
5.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! एक बार फिर से आगे डाली गई थी गेंद, सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की ओर खेल दिया|
5.1 ओवर (0 रन) ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव कर दिया|
Match Reports
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन पाया, 10 ओवर की समाप्ति के बाद 40/2 ऑस्ट्रेलिया|