
New York pitch at T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मैच के दौरान न्यूयॉर्क की पिच (New York pitch) ने काफी असर दिखाया. बल्लेबाज के लिए गेंद खेलना इस पिच पर काफी मुश्किल था. न्यूयॉर्क की पिच को फैन्स और पूर्व दिग्गज खतरनाक कहकर संबोधित कर रहे हैं. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच ऐसी पिच पर खेला जा रहा है जिसने यकीनन सभी के होश उड़ा दिेए हैं. मैच के दौरान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को पिच में असमान उछाल' के कारण चोट भी लगी. यहां तक कि रोहित शर्मा अर्धशतक जमाने के बाद रिटायर्ड हर्ट तक हो गए थे. अब जब बल्लेबाजों के लिए न्यूयॉर्क की पिच कब्रगाह बन गई है तो पूर्व दिग्गज इस पर रिएक्ट कर रहे हैं.

भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पिच को लेकर आईसीसी की आलोचना की है. इरफान ने कमेंट्री करते हुए कहा कि, "यह पिच बिल्कुल खराब है. ऐसी ही पिच यदि भारत में होती तो अगले दिन इसपर मैच नहीं होता है, आईसीसी को यहां पर कुछ मैच पहले कराने थे. वर्ल्ड कप के मैच सीधे ऐसी पिच पर कराना बिल्कुल गलत है."

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Harsha Bhogle) ने इस पिच को भयानक करार दिया है. वॉन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया औऱ लिखा, "यह भयानक है, अमेरिका में खेल को बेचने की कोशिश करना बहुत बढ़िया है... मुझे यह पसंद है... लेकिन खिलाड़ियों को न्यूयॉर्क में इस घटिया पिच पर खेलना अस्वीकार्य है... आप वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं और फिर आपको इस पर खेलना पड़ता है."
Shocking pitch … #IREvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 5, 2024
Trying to sell the game in the states is great .. love it .. but for players to have to play on this sub standard surface in New York is unacceptable .. You work so hard to make it to the WC then have to play on this .. #INDvIRE
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 5, 2024
Have to do something about the pitches. Can't imagine India vs Pakistan on this one.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 5, 2024
व़ॉन के अलावा क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने पोस्ट शेयर किया और लिखा, "पिचों के बारे में कुछ करना होगा..इस पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच की कल्पना नहीं की जा सकती है "
Applause for Rohit Sharma's half-century. New York easily the most difficult pitch in the world. Not a good advertisement for cricket in US.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 5, 2024
This pitch in New York is very poor! #IREvsIND
— Mickey Arthur (@Mickeyarthurcr1) June 5, 2024
वहीं, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद कैफ ने भी पोस्ट शेयर कर पिच की आलोचना की है. कैफ ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "अमेरिका में क्रिकेट के लिए यह अच्छा विज्ञापन नहीं है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं