विज्ञापन

'सामने वाली टीम को बेबस कर देता है..', नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बैटर

Navjot Singh Sidhu react on Rishabh Pant: भारत के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं.

'सामने वाली टीम को बेबस कर देता है..', नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बैटर
Navjot Singh react on Rishabh Pant: सिद्धू का बड़ा बयान
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋषभ पंत को वर्तमान क्रिकेट का सबसे खतरनाक खिलाड़ी और श्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है.
  • सिद्धू के अनुसार पंत की बल्लेबाजी इतनी प्रभावशाली है कि वह विरोधी टीम को रणनीति बनाने में असमर्थ कर देता है.
  • पंत ने टेस्ट क्रिकेट में आठ शतक बनाए हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों को ध्वस्त करने का कौशल दिखाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Navjot Singh Sidhu on Rishabh Pant:  भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट में सबसे खतरनाक मानते हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋषभ पंत (Navjot Singh Sidhu on Rishabh Pant) को इस समय दुनिया का सबसे डेंजरस खिलाड़ी करार दे दिया है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने पंत को लेकर कहा है कि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो सामने वाली टीम को बेबस कर देता है.

पूर्व भारतीय ओपनर ने पंत को लेकर कहा, "देखिए पंत दुनिया में श्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इसमें कोई शक नहीं है. जिस खिलाड़ी ने करीब-करीब 7 से 8 बार 99 के स्कोर के अंदर आउट हुआ हो..100 मिस कर दिया हो.आज भी वह लॉर्ड्स के ओनर्स बोर्ड पर अपना नाम लिखवा सकता था. लेकिन इसलिए तो वह अलग है. कुछ ऐसा करने का प्रयास करने की कोशिश करेगा जो किसी ने सोचा न हो. आखिरी गेंद पर.. 70 रन बना बैठा है. आखिरी ओवर में सिंगल लेने की जरूरत क्या पड़ी."

Latest and Breaking News on NDTV

नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, "पंत का जो रिकॉर्ड है, कोई सोच नहीं सकता है.कोई विकेटकीपर बल्लेबाज उसके बारे में सोच भी नहीं सकता है. जिस तरह से वो शॉट मारता है, जानदार और वजनदार है. वह सामने वाली टीम को बेबस कर देता है. उसके सामने कोई भी विरोधी टीम अपनी रणनीति को अंजाम नहीं दे पाती है. क्योंकि पंत के पिटारे में ऐसे-ऐसे शॉट है जो विरोधी गेंदबाज सपने में भी नहीं सोच सकते हैं. "

पूर्व ओपनर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "पंत अपने शॉट से दूसरे टीम को भी ध्वस्त कर देता है. पंत की बैटिंग में आकर्षण  है. टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक है पंत के पास, लेकिन उसे 100 से ज्यादा सामने वाले को धव्स्त करने में मजा आता है. "

पंत ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें कि पंत भले ही शतक नहीं बना पाए और 74 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उन्होंने एक खास कमाल अपने करियर में बनाने में सफल हो गए हैं. पंत इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर पंत ने धोनी को पछाड़ दिया है. 

इंग्लैंड के खिलाफ एशियाई विकेटकीपरों की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन: (Most Test runs by Asian wicketkeepers against England)

1,197 – ऋषभ पंत (26 सराय) 🇮🇳
1,157 - एमएस धोनी (37 पारी) 🇮🇳
1,113 - फारुख इंजीनियर (33 सराय) 🇮🇳
716 - कुमार संगकारा (22 पारी) 🇱🇰
707 - सैयद किरमानी (29 सराय) 🇮🇳
530 - बुद्धि कुंदरन (11 सराय)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com