विज्ञापन

'उसकी हार्टबीट धीमी है, वह कोहली जैसा नहीं होगा...', शुभमन गिल की कप्तानी पर नासिर हुसैन का चौंकाने वाला बयान

Nasser Hussain react On Shubman Gill: दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया था. भारत की जीत में कप्तान गिल ने अहम भूमिका निभाई थी. गिल ने जहां अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाया तो वहीं, उनकी कप्तानी ने भी फैन्स का दिल जीतने में सफलता हासिल की. 

'उसकी हार्टबीट धीमी है, वह कोहली जैसा नहीं होगा...', शुभमन गिल की कप्तानी पर नासिर हुसैन का चौंकाने वाला बयान
Nasser Hussain Big Statement On Shubman Gill
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी की तुलना विराट कोहली से की है और गिल को उनसे अलग कप्तान बताया है
  • गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया था, गिल ने दूसरे टेस्ट मेच में 269 और 161 रन की पारी खेली.
  • हुसैन ने कहा कि दूसरे टेस्ट में गिल पहले टेस्ट की तुलना में ज्यादा प्रभावी नजर आए, उन्होंने शांत रहकर फैसले किए जो उनके लिए अच्छा साबित हुआ
  • गिल की शांत स्वभाव को हुसैन ने उसकी कप्तानी के लिए फायदेमंद बताया, पूर्व इंग्लिश कप्तान को उम्मीद है कि गिल काफी आगे जाएंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Nasser Hussain On Shubman Gill: एजबेस्टन में भारत की जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बड़ा बयान दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (Nasser Hussain) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी को विराट कोहली से बिल्कुल अलग करार दिया है. हुसैन ने गिल की कप्तानी को लेकर बात की और बताया कि वह बिल्कुल भी कोहली जैसे नहीं हैं. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया था. भारत की जीत में कप्तान गिल ने अहम भूमिका निभाई थी. गिल ने जहां अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाया तो वहीं, उनकी कप्तानी ने भी फैन्स का दिल जीतने में सफलता हासिल की. 

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे में पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने स्काई क्रिकेट से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि मैच में वह अधिक नजर आया. जब आप हारते हैं तो यह बहुत आसान होता है, आप कप्तान को दोष देते हैं और कहते हैं, ओह, वह गायब हो गया..और जब आप जीतते हैं, तो आप कहते हैं, "ओह, वह एक महान कप्तान है. लेकिन मुझे लगता है कि जब मैं कमेंट्री बॉक्स से हेडिंग्ले में देख रहा था,  बहुत से लोगों से बहुत सारे इनपुट उसको मिल रहे थे, देखकर ऐसा लग रहा था कि इनचार्ज कौन है? लेकिन इस बार ऐसा नहीं था. वह फील्डरों को उनकी जगह भेज रहा था.  वह इनचार्ज था और कैमरा अक्सर उस पर जा रहा था और वह फील्डर्स को इधर-उधर कर रहा था. उसे अभी भी ऋषभ पंत और केएल राहुल या किसी और से मदद की जरूरत है, लेकिन वह इनचार्ज नजर आ रहा था जो उसके लिए अच्छी बात है."

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "वह हमेशा शांत और संयमित रहने वाला है.. आप बस उसका इंटरव्यू सुने.. उसकी धड़कन बहुत कम है.. इसलिए वह कोहली जैसा कैरेक्टर नहीं होगा. उसकी हार्टबीट धीमी है लेकिन इससे उसकी मदद होगी. वह अपनी तरह से कप्तानी करेगा.  मदद मिल सकती है.  लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, रन बनाना..यही उसका नंबर एक है काम है.  और उसके पास ढेर सारे रन हैं. हाँ, वह आराम से बल्लेबाजी कर रहा है." (Shubman Gill different from Virat Kohli)

अब भारतीय टीम लाॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा मैच खेलने वाली है. 10 जुलाई को लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि तीसरे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह भारतीय इलेवन का हिस्सा होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com