विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2023

AFG vs PAK: नसीम शाह ने आखिरी ओवर में ऐसे चलाया बल्ला की मैदान में मच गया हल्ला, बैट और हेलमेट फेंककर ऐसे मनाया जश्न - VIDEO

Naseem Shah: हमें पता था कि हम अंतिम 10 ओवरों में 80 या 90 रन का पीछा कर सकते हैं और नसीम की प्रशंसा की जो कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

AFG vs PAK: नसीम शाह ने आखिरी ओवर में ऐसे चलाया बल्ला की मैदान में मच गया हल्ला, बैट और हेलमेट फेंककर ऐसे मनाया जश्न - VIDEO
Naseem Shah Last Over Celebration vs Afghanistan

Naseem Shah Winning Boundary vs AFG: श्रीलंका में खेले जा रहे इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 50 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 300 बना डाले. लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम ने 49 ओवर में 290 रन बना लिए थे लेकिन रोमांच खा थमने वाला था. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz First ODI Century vs Pakistan) ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. 

पाकिस्तान के लक्ष्य का पीछा करने के आखिरी दो ओवर ड्रामा से भरा रहा. 49वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शादाब खान ने अब्दुल रहमान को चौका और छक्का लगाया. फारूकी ने आखिरी ओवर की शुरुआत में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर शादाब को मांकड़ आउट कर रन आउट किया. नसीम शाह आए और पहली गेंद पर चौका मारा और पांचवीं गेंद पर भी चौका लगाकर मैच जीत लिया. नसीम शाह ने पिछले साल शारजाह में एशिया कप टी-20 मैच में इसी गेंदबाज के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिलाई थी.

शादाब की 35 गेंदों में 48 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल था, उन्होनें अपनी टीम के 258-7 पर गिरने के बाद अंतिम ओवरों में पाकिस्तान की जीत को जिंदा किया. सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक की 105 गेंदों में चार चौकों की मदद से 91 रन की पारी ने मजबूत शुरुआत दी. इमाम-उल-हक ने साथी सलामी बल्लेबाज फखर जमान (30) के साथ 52 रनों की मजबूत साझेदारी की और कप्तान बाबर आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 66 गेंदों में छह चौकों की मदद से 53 रन बनाए.

31वें ओवर में 170-1 से, अफगानिस्तान ने 41 रन के भीतर पांच विकेट लेकर पाकिस्तान को 211-6 पर धकेल दिया. फारूकी ने आजम को गलत फ्लिक पर कैच आउट कराया. स्पिनर मोहम्मद नबी ने एक ही ओवर में आगा सलमान (14) और उसामा मीर (शून्य) को पवेलियन भेजा. मोहम्मद रिज़वान दो रन पर रन आउट हो गए. साथी स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अगले ओवर में हक को आउट कर पाकिस्तान को परेशानी में डाल दिया, इससे पहले कि अफगानिस्तान का भाग्य खराब हो गया.

बाबर आजम ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की.

आजम ने कहा, "पूरा श्रेय लड़कों को जाता है, जिनकी टीम अगर फाइनल मैच जीतती है तो वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच जाएगी." "हमें पता था कि हम अंतिम 10 ओवरों में 80 या 90 रन का पीछा कर सकते हैं और नसीम की प्रशंसा की जो कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं." अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने स्वीकार किया कि हार दुखद थी. शाहिद ने अंतिम ओवर को भाग्य के पलटाव के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, "यह दुखद है क्योंकि हमारे पास पर्याप्त रन थे लेकिन आखिरी पल में उन्होंने मैच हमसे छीन लिया."

यह भी पढ़ें: 

PAK vs AFG: आखिरी ओवर में शादाब खान हुए मांकडिंग का शिकार, तो गुस्से से लाल हुए बाबर आज़म का वीडियो हुआ वायरल

Rahmanullah Gurbaz: गुरबाज बने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा करने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com