विज्ञापन

शमी की अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां ने दी पेसर को टेंशन, अब गुजारा भत्ते में चाहती हैं इतनी रकम

Mohammed Shami: मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने हसीन जहां के पक्ष में शमी को हर महीने एक तय राशि देने का आदेश दिया था, लेकिन अलग रह रहीं पत्नी को यह रकम कम लग रही है

शमी की अलग रह रहीं  पत्नी हसीन जहां ने दी पेसर को टेंशन, अब गुजारा भत्ते में चाहती हैं इतनी रकम
Hasin Jahan: मोहम्मद शमी और उनकी अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां
नयी दिल्ली:

भारतीय पूर्व पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का मैदान और बाहर दोनों ही जगह समय खासा मु्श्किल चल रहा है. पहले इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, तो वहीं अब उनकी पत्नी हसीन  जहां ने खासी टेंशन दे दी है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि पिछले कई सालों से शमी से अलग रह रहीं हसीन जहां के वकील इम्तियाज अहमद ने पुष्टि की कि स्टार पेसर पत्नी को हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ते के रूप में देंगे, जो कि आगे भविष्य में 6 लाख रुपये प्रति माह भी हो सकता है, लेकिन पेसर के लिए टेंशन की बात यह है कि हसीन जहां को यह रकम कम लग रही है. और वह अदालत से हर महीने और ज्यादा गुजारा भत्ता चाहती हैं.

Mohammed Shami: लीड्स में मिली शिकस्त तो भड़क गए मोहम्मद शमी, इन लोगों को लताड़ा, VIDEO

पूर्व मॉडल हसीन जहां ने कहा, 'मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करती हूं कि आखिरकार लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मुझे जीत मिली. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब मैं अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही उसकी और अच्छी देखभाल भी कर सकूंगी.' उन्होंने कहा, 'अगर आप शमी के जीवन को देखोगे, तो जिस स्तर का जीवन वह जीते हैं, कमाई करते हैं, उसकी तुलना में यह राशि कुछ भी नहीं है. हमने सात साल पहले कोर्ट से दस लाख रुपये महीना गुजारा भत्ता देने की मांग की थी. तब से लेकर शमी की आमदनी और महंगाई दोनों ही बढ़ चुकी है.'

मंगलवार को आया था कोर्ट का फैसला

 हाल ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और पत्नी को गुजारे भत्ते के रूप में हर महीने चार लाख रुपये देने का आदेश दिया था. इस रकम के तहत हसीन जहां को 1.50 लाख  और बेटी को 2.50 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस फैसले पर हसीन जहां ने खुशी जताई, लेकिन उन्होंने कहा कि यह रकम काफी कम है क्योंकि पिछले सात साल के भीतर हालात खासे बदल चुके हैं

दोनों साल 2018 से रह रहे अलग

दो साल पहले 2023 विश्व कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने शमी ने 2014 में हसीन जहां से निकाह किया था. और अगले ही साल उनकी बेटी का जन्म हुआ था. लेकिन 'लंबी विवादों की सीरीज' के बाद 2018 में दोनों का अलगाव हो गया था. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही गुजारे भत्ते और बाकी मुद्दों को लेकर सभी से दोनों के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com