
Mohammad Nabi: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर इंटरनेशनल में पहली बार अफ्रीकी टीम को हराने का कमाल किया है. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के नाम एक कमाल का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. नबी इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 46 अलग-अलग देश के खिलाफ मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतते ही नबी ने यह कारनामा अपने नाम दर्ज कर लिया है.
मोहम्मद नबी ने अबतक त्रिनिदाद और टोबैगो, अमेरिका, भूटान, मालदीव, बारबाडोस, युगांडा, बरमूडा, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, कनाडा, केन्या, हांगकांग, यूएई, जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, बहरीन, मलेशिया, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, ईरान, थाईलैंड, जापान, बहामास, बोत्सवाना, जर्सी, फिजी, तंजानिया, इटली, अर्जेंटीना, पापुआ न्यू गिनी, केमैन आइलैंड्स, ओमान, चीन, सिंगापुर, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने में सफलता हासिल की है.
Mohammad Nabi now has defeated 46 teams in his career, playing for Afghanistan. Truly a veteran. The list of those 46 teams are as follows:
— Spandan Roy (@talksports45) September 18, 2024
Denmark
Malaysia
Saudi Arabia
Bahrain
Kuwait
Qatar
Thailand
Japan
Bahamas
Iran
Jersey
Fiji
Botswana
Italy
Argentina
Cayman Islands
Tanzania… pic.twitter.com/X05yJiYSmH
अनुभवी ऑलराउंडर ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ कई ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत में नबी शामिल रहे हैं. हाल के समय में अफगानिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी अफगानिस्तान की टीम पहुंची थी.
अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को हराने का कमाल किया था तो वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर ऐतिहासिक कमाल कर दिया था. अब साउथ अफ्रीकी टीम को पटखनी देकर अफगानिस्तान हाल के समय में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टीम बन गई है. अब सिर्फ भारत इकलौती ऐसी टीम है जिसे अफगानिस्तान ने नहीं हराया है.
वहीं, मैच की बात करें तो अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल करते हुए साउथ अफ्रीका को 106 रनों पर रोक दिया था. जिसके बाद 4 विकेट खोकर अफगानिस्तान ने जीत हासिल की. अफगानिस्तान की ओर से फ़ज़लहक फ़ारूक़ी ने 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया था. फ़ज़लहक फ़ारूक़ी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं