
Mohammad Amir on Virat Kohli Ahead of Champions Trophy Final: भारत 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगा. भारत अब तक टूर्नामेंट में अपराजित है, और मिशेल सेंटनर की कप्तानी में कीवी बल्ले और गेंद से मजबूत दिख रहे हैं. यह मुकाबला 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का एक शानदार सीक्वल होने का वादा करता है, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था. मेन इन ब्लू 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ब्लैककैप्स से हार का बदला लेना चाहेगा.
मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कोहली की तुलना किसी भी खिलाड़ी से करना सही नहीं होगा, क्योंकि उनका लगन और समर्पण अगल हैं. आमिर ने कहा कि कोहली ने भारत के लिए कई अहम मुकाबले जीते हैं, और उनकी बराबरी करना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा. उन्होंने खासतौर पर 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली की वापसी की तारीफ की और कहा कि उसके बाद कोहली ने लगातार 10 सालों तक जबरदस्त प्रदर्शन किया.
इसके अलावा, आमिर ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का जिक्र करते हुए बताया कि अगर उस मैच में पाकिस्तान को कोहली का विकेट नहीं मिलता, तो नतीजा कुछ और हो सकता था. उन्होंने ये भी कहा कि जब कोहली की तुलना बाबर आज़म, स्टीव स्मिथ या जो रूट से की जाती है, तो उन्हें हंसी आती है, क्योंकि कोहली का रिकॉर्ड और प्रदर्शन किसी भी अन्य बल्लेबाज से कहीं आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं