
Mitchell Starc, Australia vs India, 3rd Test: गाबा टेस्ट शुरू होने से पूर्व जैसा कि पहले ही संभावना जताई जा रही थी मैच के दौरान बारिश होने के प्रबल आसार हैं. ठीक वैसा ही होता हुआ नजर आ रहा है. बारिश की वजह से शुरूआती तीनो दिनों का खेल बाधित हुआ है. खैर इसका फायदा फिलहाल टीम इंडिया को प्राप्त होता हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल, विपक्षी टीम की तरफ से बनाए गए 445-10 रनों के पहाड़ सरीखे स्कोर के सामने ब्लू टीम ने अपनी पहली पारी में महज 48 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. अगर बारिश नहीं होती तो उम्मीद जताई जा रही थी कि तीसरे दिन ही ब्लू टीम की पहली पारी समाप्त हो जाती.
Rain delays play for the 863rd time today, and Starc has had enough 😅#AUSvIND pic.twitter.com/a9eZBA9olb
— 7Cricket (@7Cricket) December 16, 2024
खेल रोके जाने तक विपक्षी टीम की तरफ से सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क नजर आ रहे थे. यही वजह है कि जब बारिश ने दोबारा दस्तक दी तब सबसे ज्यादा तकलीफ में वही नजर आए.
उनके दर्द का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि खेल रोकने का इशारा होते ही वह बीच मैदान में अफसोस जताने लगे. इस दौरान के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें वह खेल रुकने के बाद निराश नजर आ रहे हैं.
मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन
तीसरे दिन का खेल रोके जाने तक मिचेल स्टार्क ने कंगारू टीम की तरफ से कुल 7.1 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच उन्होंने 3.30 की इकोनॉमी से 24 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए हैं. उनके शिकार यशस्वी जायसवाल के अलावा शुभमन गिल बने है.
कमिंस और जोश हेजलवुड ने भी बरपाया कहर
मिचेल स्टार्क ही नहीं दूसरी पारी में कैप्टन कमिंस और जोश हेजलवुड भी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के खाते में क्रमशः एक-एक विकेट आए हैं. हेजलवुड ने विराट कोहली, जबकि कमिंस ने ऋषभ पंत को आउट किया है.
यह भी पढ़ें- 'अबे सर में कुछ है?', अब किसके उपर फायर हुए रोहित शर्मा? बीच मैदान में लगा दी क्लास, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं