Mayank Agarwal: कर्नाटक के कप्तान और लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal Health Update) को नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार विमान में बीमार पड़ने के बाद यहां स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. राज्य क्रिकेट संघ के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह विमान में चढ़ चुके थे लेकिन उड़ान भरने से पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गयी. 32 साल के मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं. वह सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ 29 रन से जीत दर्ज करने वाले कर्नाटक की अगुवाई कर रहे थे. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के एक अधिकारी ने मामले की अधिक जानकारी दिए बिना ‘पीटीआई-भाषा' को बताया,
‘‘मयंक अग्रवाल को अगरतला के एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। अचानक बीमार होने के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.''
Mayank Agarwal suffers major health scare, admitted to ICU in Agartala#MayankAgarwal https://t.co/32K9N6FpTl pic.twitter.com/VFkjdBgHDm
— CricketNDTV (@CricketNDTV) January 30, 2024
🚨⚠️ Mayank Agarwal admitted to ICU!!
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) January 30, 2024
- Mayank Agarwal had complain of Burning Sensation in his mouth & throat and was immediately rushed to the hospital. Agarwal is currently in ICU of the ILS hospital in Agartala.
- He is out of danger now.
We wish for his good health🧡 pic.twitter.com/cF6ouvGTDy
मयंक ने त्रिपुरा के खिलाफ दोनों पारियों में 51 और 17 रन बनाये थे. वह टीम के अगले मैच के लिए दिल्ली होते हुए राजकोट जाने के लिए विमान में चढ़े थे. त्रिपुरा क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ टीम विमान में थी और मयंक को बेचैनी महसूस होने लगी और उन्होंने विमान में कई बार उल्टी भी कर दी. वह इसके बाद विमान से उतर गये.
केएससीए से एमआर शाहवीर तारापोर ने फोन किया और हमने अपने दो प्रतिनिधियों को तुरंत आईएलएस अस्पताल भेजा. वह निगरानी में है और हमें बताया गया है कि डॉक्टर कुछ जांच कर रहे हैं.'' यह पता चला है कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे है और यात्रा करने की स्थिति में है. वह जल्दी ही बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं