विज्ञापन

PBKS vs LSG: 'वह वास्तव में...' विश्व क्रिकेट को मिल गया दूसरा 'धोनी', मैथ्यू हेडन ने कर दिया ऐलान

Mathew Hayden on Prabhsimran Singh: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने एक बार सचिन को क्रिकेट का भगवान करार दे दिया था, अब उन्होंने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा धोनी मानते हैं.

PBKS vs LSG: 'वह वास्तव में...' विश्व क्रिकेट को मिल गया दूसरा 'धोनी', मैथ्यू हेडन ने कर दिया ऐलान
Mathew Hayden react on Prabhsimran Singh

Mathew Hayden react on Prabhsimran Singh: हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG, IPL 2025) को 37 रनों से हराया. पंजाब की जीत में सबसे अहम योगदान प्रभसिमरन की 91 रनों की पारी का रहा, जिसकी बदौलत उसने विरोधी टीम के सामने 237 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा. प्रभसिमरन ने अपनी पारी में  48 गेंद का सामना किया और 6 चौके और 7 छक्के लगाने में सफलता हासिल की.  प्रभसिमरन की बल्लेबाजी ऐसी थी जिसके सामने लखनऊ के गेंदबाज हैरान रह गए.  प्रभसिमरन सिंह को उनके आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि  प्रभसिमरन  की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने रिएक्ट किया है. (Mathew Hayden on Prabhsimran Singh)

 प्रभसिमरन  को लेकर हेडन ने जो बात कही है उसने सुर्खियां बटोर ली है. पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज ने प्रभसिमरन की बल्लेबाजी की तुलना धोनी की बैटिंग से की है. मैथ्यू हेडन ने प्रभसिमरन को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "उसके पास बहुत ताकत है. 2010 में, एक युवा एमएस धोनी था जो आखिरी ओवर में गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने मे माहिर थे. प्रभसिमरन के पास भी इसी तरह की खूबियां हैं. उसके पास शानदार बल्लेबाजी गति है, एक ठोस आधार है. वह इतना लंबा नहीं है, इसलिए वह वास्तव में गेंद को गैप में पहुंचा सकता है और वह निडर है."

Latest and Breaking News on NDTV

हेडन ने आगे कहा, "आप देख सकते हैं कि एलएसजी के खिलाफ़ उन्होंने किस तरह से गेंदों का सामना किया. उनका अपनी बल्लेबाजी पर पूरा नियंत्रण था. उन्होंने गेंदबाज़ों को ग़लतियां करने पर मजबूर किया". बता दें कि कुछ दिन पहले युवराज सिंह ने भी प्रभसिमरन को लेकर भविष्यवाणी की थी और उसे भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया था. 

भले ही प्रभसिमरन शतक जमाने से चूक गए लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने पंजाब किंग्स को एक और शानदार जीत दिला दी. प्रभसिमरन की पारी के दम पर ही पंजाब ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 236 का स्कोर खड़ा किया था. बाद में लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी. प्रभसिमरन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: