
RR vs SRH: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 40वें मैच में हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान (RR) को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की. राजस्थान के खिलाफ मैच में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने जबर्दस्त पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का 18वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया, पांडे ने अर्धशतकीय पारी उस समय खेली जब हैदराबाद के 2 विकेट केवल 16 रन पर गिर गए थे. मनीष पांडे ने विजय शंकर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप भी की. विजय शंकर ने इस बार बल्लेबाजी करते हुए अच्छा परफॉर्मेंस किया और मनीष पांडे का भरपूर साथ देते नजर आए. आईपीएल (IPL) में मनीष पांडे और विजय शंकर (Vijay Shankar) पहली भारतीय जोड़ी बन गई है जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से 100 रन की पार्टनरशिप करने का कमाल कर दिखाया है. इससे पहले आईपीएल में हैदराबाद के भारतीय बल्लेबाजों के बीच कभी भी 100 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप नहीं हुई थी. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की और से साल 2013 IPL में पार्थिव पटेल और शिखर धवन ने मिलकर केकेआर के खिलाफ 89 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. विजय शंकर ने भी अपना अर्धशतक जमाया, आईपीएल में शंकर का यह दूसरा अर्धशतक है.
RR vs SRH: कुछ ऐसे जोफ्रा ऑर्चर ने हैदराबाद के ओपनरों को किया नेस्तनाबूद, VIDEO
मनीष पांडे 47 गेंद पर 83 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी पारी में पांडे ने 4 चौके और 8 छक्के जमाए तो वहीं शंकर ने 51 गेंद पर 52 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके जमाए. तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर नाबाद 140 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाई,.
Manish Pandey and Vijay Shankar are the first Indian pair to share a century partnership in the IPL for Sunrisers Hyderabad.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) October 22, 2020
Parthiv Patel-Shikhar Dhawan's 89-run opening stand vs KKR in 2013 was the previous highest IPL partnership for SRH by an Indian pair. #RRvSRH #IPL2020
बता दें राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे, राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन 36 रन बनाए. हैदराबाद की ओऱ से जेसन होल्डर ने 3 विकेट लेने का कमाल किया था. इस जीत के साथ हैदराबाद के 8 अंक हो गए हैं, प्लेऑफ की रेस अब काफी रोमांचक हो गई है. खासकर चौथे नंबर पर कौन सी टीम रहेगी, अभी भी कोई सीधा समीकरण सामने नहीं आया है.
IPL 2020: ऐसी महिला क्रिकेट फैन जो टीवी पर आते ही सोशल मीडिया पर हुई वायरल, बन गई रातो-रात स्टार
किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद की टीम ने टूर्नामें के दूसरे पड़ाव में जानदार परफॉर्मेंस कर अहम मैच जीतने में सफलता पाई है जिससे IPL 2020 प्लेऑफ का समीकरण मजेदार बन पड़ा है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं