
Axar Patel Viral Catch, Duleep Trophy: अक्षर पटेल ने गुरुवार को यहां दलीप ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन भारत सी के खिलाफ दो विकेट चटकाकर खराब शुरुआत के बाद जवाबी 86 रन की पारी खेलकर भारत डी को मैच में वापस ला दिया. भारत सी के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (2/47) और विजयकुमार व्यशांक (3/19) ने मददगार पिच का फायदा उठाते हुए भारत डी की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया, जिससे टीम 48 रन पर छह विकेट खोकर मुश्किल स्थिति में पहुंच गई. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर ने सतर्कता से शुरुआत की और फिर 118 गेंदों पर 86 रन बनाकर अकेले दम पर भारत डी को 48.3 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट कर दिया.
A splendid catch brings an end to a brilliant innings! 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
Manav Suthar pulls off a terrific catch to dismiss Axar Patel.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/u0KTJISm6b pic.twitter.com/30P8QFznD5
अक्षर पटेल जब इंडिया डी को मुश्किल पलों से बाहर निकालते हुए 117 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर पर पहुँचाया लेकिन 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में मानव सुथार के हांथों बॉउंड्री लाइन पर लपके गए, एक वक्त अक्षर का बल्ला ऐसे आग उगल रहा था जिसे देखकर ऐसा लग रहा था की वो शतकीय पारी तो जरूर खेलेंगे लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और एक खूबसूरत पारी का अंत हो गया
जवाब में भारत सी ने पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 91 रन बना लिए थे और वह भारत डी से 73 रन पीछे थी. पहले 10 ओवरों में तेज गेंदबाज हर्षित राणा के दोहरे विकेट के बाद, अक्षर ने आर्यन जुयाल (12) और रजत पाटीदार (13) को आउट कर खेल का रुख बदल डाला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं