विज्ञापन

11 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का राज, राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मौसी की आंखों की गुस्ताखियां से की कई गुना कमाई

Superman box office collection day 1: हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने 11 जुलाई को विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां और राजकुमार राव की मालिक से ज्यादा कमाई हासिल की है. 

11 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का राज, राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मौसी की आंखों की गुस्ताखियां से की कई गुना कमाई
Superman box office collection day 1 India: सुपरमैन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
  • हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने भारत में 11 जुलाई को रिलीज के पहले दिन राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां को पीछे छोड़ दिया.
  • सुपरमैन ने पहले दिन भारत में 6.93 करोड़ की कमाई की, जबकि मालिक ने 3.48 करोड़ और आंखों की गुस्ताखियां ने 32 लाख की कमाई हासिल की.
  • सुपरमैन की इंग्लिश ऑक्यूपेंसी 15.74 प्रतिशत रही, जो दर्शाती है कि फिल्म ने दर्शकों में अच्छी पकड़ बनाई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Superman box office collection day 1: 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दो बॉलीवुड फिल्मों की चर्चा सुनने को मिली, जो थी राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां. ये दो फिल्में दर्शकों का सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हुई. लेकिन बात करें 11 जुलाई को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की तो हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने इस फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, भारत में सुपरमैन के फैंस फिल्म देखने के लिए उत्साहित थे कि डेविड कोरेंसवेट और जेम्स गन ने इस नई फिल्म में क्या रचा है, जिसके चलते बड़े बजट की इस हॉलीवुड रिलीज ने सैकनिल्क की ताज़ा जानकारी के अनुसार, पहले ही दिन दो हिंदी फ़िल्मों - राजकुमार राव अभिनीत 'मालिक' और विक्रांत मैसी अभिनीत 'आंखों की गुस्ताखियां' को पीछे छोड़ दिया है. 

रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स गन की फिल्म ने पहले दिन भारत में 6.93 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा मालिक ने 3.48 करोड़ और आंखों की गुस्ताखियां ने 32 लाख की कमाई हासिल की है, जो कि सुपरमैन की कमाई से कई गुना कम है. वहीं सुपरमैन की 15.74 प्रतिशत इंग्लिश ऑक्यूपेंसी रही है. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सुपरमैन 78 देशों में रिलीज हुई है, जिसका कलेक्शन दुनियाभर में 55 मिलियन डॉलर यानी 47 से 50 करोड़ तक का रहा है. वहीं पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई और अच्छी हो सकती है. 

फिल्म की बात करें तो सुपरमैन डेविड कोरेंसवेट द्वारा अभिनीत क्लार्क केंट के सफर को दिखाती है, जिसमें वह अपनी क्रिप्टोनियन विरासत और स्मॉलविले में अपने दत्तक परिवार के साथ अपने जीवन से जूझता है. डेविड कोरेंसवेट के साथ, रेचल ब्रोसनाहन लोइस लेन की भूमिका में हैं, जबकि निकोलस हॉल्ट लेक्स लूथर के रोल में हैं. रिलीज़ के समय फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिला था. वहीं फैंस ने डेविड को इस प्रतिष्ठित भूमिका में खूब पसंद किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com