
Malaika Arora Dating Kumar Sangakkara: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11वें मुकाबले में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को छह रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद सीएसके को आरसीबी और राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. बता दें इस मैच में जहां राजस्थान के नीताश राणा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर मैच के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा का भी जलवा देखने को मिला. दरअसल, मैच के दौरान मलाइका अरोड़ा राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा के साथ डगआउट में बैठी हुई नजर आई.
Malaika Arora Supporting Riyan Parag and RR team.. pic.twitter.com/3ke78Dqlyv
— Cricklover (@kumarmanoj_11) March 30, 2025
जैसे ही दोनों की तस्वीर सामने आई तो फैन्स सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर को लेकर बातें करने लगे. सोशल मीडिया पर कई लोगों में अब यह जिज्ञासा है कि क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. नके और कुमार संगाकारा की डेटिंग की खबरों को लेकर इंटरनेट रिएक्ट कर रहा है. हालांकि मलाइका अरोड़ा और कुमार संगाकारा की ओर से ऐसी खबरों को लेकर अबतक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन दोनों को एक साथ देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि आईपीएल के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स का स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट एन्जॉय करने का यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स आईपीएल के दौरान स्टेडियम में आकर मैच एन्जॉय करते नजर आते हैं. दूसरी ओर खबर ये भी है कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप अर्जुन कपूर से हुआ है. ऐसे में ये बातें सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही है.
Malaika Arora with Kumar Sangakkara. pic.twitter.com/6ZGwGXqOFu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2025
Malaika Arora after yesterday's win to me in my dreams: ‘I am a huge fan of Rajasthan Royals, especially Sanju Samson—he is one of my favorite players from Rajasthan. I have been supporting them since 2008. It was a really good way to start the tournament by beating CSK. All the… pic.twitter.com/NjqFHD6Ukc
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 30, 2025
कुमार संगकारा के साथ मलाइका अरोड़ा की डेटिंग की अफवाहों के पीछे की असली सच्चाई क्या है
अभिनेत्री के करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इन बातों को लेकर खुलासा किया है और बताया है कि “सिर्फ इसलिए कि दो लोग एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि वे डेटिंग कर रहे हैं। लोगों को ऐसी बेबुनियाद कहानियां गढ़ना बंद कर देना चाहिए.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं