ZIM vs PAK 2nd T20I:दूसरे टी-20 में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए हैं. जिसके बाद जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 20 ओवर में 99 रन पर रोककर मैच को 19 रन से जीत लिया. टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की यह पहली जीत है. इस जीत के साथ ही 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज कामुनुखुमवे (Tinashe Kamunhukamwe) ने बनाए थे. कामुनुखुमवे ने 40 गेंद रप 34 रन की पारी खेली जिसके कारण जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बना पाने में सफल रही.
Oh buoy, Luke Jongwe churns out the hilarious shoe-calling celebration after dismissing Babar Azam in Harare. Good Morning @shamsi90 #ZIMvPAK #zimvspak #babarazam
— Sabyasachi Chowdhury (@sabya0912) April 23, 2021
वहीं, पाकिस्तान की ओर से सिर्फ बाबर आजम अच्छी बल्लेबाजी कर पाए और 41 रन बनाकर आल्यूक जोंगवे का शिकार बने. ल्यूक जोंगवे (Luke Jongwe) ने पाकिस्तान के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और 18 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे. इस मैच में ल्यूक जोंगवे ने जहां अपनी गेंदबाजी से दिल जीता तो वहीं विकेट लेने के बाद उनके द्वारा जश्न मनाने के अलग अंदाज ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी, दरअसल ल्यूक जोंगवे ने विकेट लेने के बाद हाथ में जूते लेते हुए कान में लगाकर फोन लगाने का नाटक किया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जोंगवे ने बाबर आजम को भी आउट करने पर इसी तरह का जश्न मनाकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया.
IPL 2021: आज होगा दीपक हुड्डा से क्रुणाल पंड्या का सामना, सोशल मीडिया पर हो रही है मीम्स की बरसात
Luke Jongwe coming back into Zimbabwe team after 5 long years won the man of the match in the second T20 against Pakistan - 4 for 18 from 3.5 overs - in the first T20, 2/24(2) with the ball and 30*(23) with the bat - Terrific return to International cricket. #ZIMvPAK
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2021
Shamsi's brother spotted in Zimbabwe @shamsi90 #PakvZim #ZimvPak #Cricket #BabarAzam pic.twitter.com/YQ6T80qjZ4
— Noman Views (@Noman2294) April 23, 2021
Looked that Celebration of Luke Jongwe in this T20I match. #ZIMvPAK pic.twitter.com/yfuYAxHkns
— CricketMAN2 (@man4_cricket) April 23, 2021
Haha this is cool.... gotta have some fun and enjoy yourself abit while playing this beautiful game https://t.co/yW3ilt4JBO
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) April 23, 2021
सोशल मीडिया पर इस जश्न को लेकर फैन्स लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि इसी तरह का जश्न साउथ अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी भी करते हैं. तबरेज शम्सी के जश्न वाले अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. ऐसे में अब जिम्बाब्वे के गेंदबाज ने भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी के जश्न की नकल उतारकर फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने के लिए मजबूर कर दिया. फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर ल्यूक जोंगवे के जश्न को लेकक बात कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं