विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2024

LSG vs PBKS: लो जी! विश्व कप से पहले मिल गया एक और फिनिशर, क्रुणाल पांड्या पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

Krunal Pandya: क्रुणाल पांड्या की ही पारी थी, जिससे लखनऊ की टीम 199 रनों तक पहुंचने में सफल रही. और इससे अब उनकी तुलना भी फैंस हार्दिक से कर रहे हैं

LSG vs PBKS: लो जी! विश्व कप से पहले मिल गया एक और फिनिशर, क्रुणाल पांड्या पर फिदा हुआ सोशल मीडिया
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर (IPL 2024) में अभी कुछ ही मैच हुए हैं, लेकिन एक बात साफ है. और वह यह है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की बॉडी लैंग्वेज में बहुत ही ज्यादा अंतर दिख रहा है. हार्दिक असहज, बेचैन और अलग ही रवैया धारण करते दिखे हैं, तो क्रुणाल शनिवार को पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ पिछले सीजन की तुलना में बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय, सहज और आश्वस्त दिखे. और यह पांड्या (नाबाद 43 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) का ही असर था कि लखनऊ की टीम उम्मीद से कहीं बेहतर 199 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

इससे इतर क्रुणाल पांड्या ने जो शॉट खेले, उसके महान ब्रॉयन लारा ने भी तारीफ की. लारा ने ब्रेक के दौरान क्रुणाल से बातचीत में क्रुणाल के कवर ड्राइव की तारीफ की. जमीनी शॉट के अलावा क्रुणाल ने जो दो छक्के जड़े, उस पर सोशल मीडिया एकदम फिदा हो गया. पांड्या की तारीफ में एक बड़ा कमेंट यह रहा कि भारत को विश्व कप से पहले एक और फिनिशर मिल गया है. ऐसे मीम्स भी बन रहे हैं

अब यह भी तुलना होगी ही होगी, हार्दिक पर दबाव हो चला है

लखनऊ ने तो क्रुणाल को फिनिशर मान लिया है

देखिए कैसा समय आ गया है. एक ही पारी बहुत कुछ बदल देती है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
LSG vs PBKS: लो जी! विश्व कप से पहले मिल गया एक और फिनिशर, क्रुणाल पांड्या पर फिदा हुआ सोशल मीडिया
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com