
जारी इंडियन प्रीमियर (IPL 2024) में अभी कुछ ही मैच हुए हैं, लेकिन एक बात साफ है. और वह यह है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की बॉडी लैंग्वेज में बहुत ही ज्यादा अंतर दिख रहा है. हार्दिक असहज, बेचैन और अलग ही रवैया धारण करते दिखे हैं, तो क्रुणाल शनिवार को पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ पिछले सीजन की तुलना में बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय, सहज और आश्वस्त दिखे. और यह पांड्या (नाबाद 43 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) का ही असर था कि लखनऊ की टीम उम्मीद से कहीं बेहतर 199 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
Nicholas Pooran a positive player brings the Positive mindset in the Team.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 30, 2024
LSG started well but finishing is equally important & Krunal Pandya provide the finishing touch.
Brilliant knock from Kunal Pandya,He is flexible Player fits in almost every slotpic.twitter.com/BldFsDIFe4
इससे इतर क्रुणाल पांड्या ने जो शॉट खेले, उसके महान ब्रॉयन लारा ने भी तारीफ की. लारा ने ब्रेक के दौरान क्रुणाल से बातचीत में क्रुणाल के कवर ड्राइव की तारीफ की. जमीनी शॉट के अलावा क्रुणाल ने जो दो छक्के जड़े, उस पर सोशल मीडिया एकदम फिदा हो गया. पांड्या की तारीफ में एक बड़ा कमेंट यह रहा कि भारत को विश्व कप से पहले एक और फिनिशर मिल गया है. ऐसे मीम्स भी बन रहे हैं
Krunal Pandya ki batting dekhne ke baad Ambani Sahab pic.twitter.com/Mgp7mvH5DG
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) March 30, 2024
अब यह भी तुलना होगी ही होगी, हार्दिक पर दबाव हो चला है
Hardik Pandya and Krunal Pandya in this IPL. pic.twitter.com/j0IhkOTtHa
— Sai Teja (@csaitheja) March 30, 2024
लखनऊ ने तो क्रुणाल को फिनिशर मान लिया है
Krunal Pandya - the Finisher pic.twitter.com/5pm3MtO17p
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 30, 2024
देखिए कैसा समय आ गया है. एक ही पारी बहुत कुछ बदल देती है
I believe Krunal Pandya is a better batsman than Hardik Pandya
— Pritish Bali (@skull_88888) March 30, 2024
He is quite flexible can bat and build partnerships at the same time can finish too 🔥
Most important he stays out of controversies#RohitSharma #HardikPandya #LSGvsPBKS #IPL2024 #IPLUpdate #TATAIPL #KLRahul… pic.twitter.com/lyNcxkYL8M
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं