विज्ञापन
5 years ago
शारजाह:

RR vs CSK Live: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मंगलवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 16 रन से हराकर अपने विजयी अभियान का आगाज किया. चेन्नई से पहले बैटिंग का न्योता पाकर राजस्थान ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 216 रन बनाए. उसके लिए संजू सैमसन ने 74 और  कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन की पारी खेली. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कोटे के 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए फैफ डु प्लेसी ने आतिशी अंदाज दिखाते हुए 72 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज उन्हें अच्छा सहयोग नहीं  दे सका. 

शुभ रात्रि
गुड नाइट....अपना ध्यान रखिए..घर से कम निकलिए..और घर से बाहर निकलते हुए मास्क पहनना और साफ-सफाई करना बिल्कुल न भूलें...
देर से अटैक किया धोनी ने
और यह एक बड़ी वजह रही कि राजस्थान ने चेन्नई को शारजाह में खेले गए मुकाबले में 16 रन से हरा दिया..कोटे के 20 ओवरों में चेन्नई 7 विकेट पर 216 रन ही बना सकी...
चेन्नई को 6 पर 38 की दरकार
फैफ पिछले ओवर में पवेलियन लौट गए..और अब कहा जा सकता है कि राजस्थान की जीत लगभग तय हो चुकी है..
चेन्नई को 12 गेंदों में 48 रन की दरकार
विपरीत धारा की बैटिंग हो रही है..एक छोर पर फैफ टी20 के अंदाज में खेल रहे हैं..दूसरे छोर एमएस धोनी का अंदाज आप खुद तय कीजिए..

फैफ डु प्लेसी का अंदाज जारी है!
17.2 टॉम कुरेन पर एक और सामने लंबा छक्का फैफ का....गजब बैटिंग प्लेसी की..
फैफ ने जड़े 17वें ओवर में 3 छक्के
..और अब चेन्नई को यहां से जीतने के लिए चाहिए 18 गेंदों पर 58 रन...पर धोनी के मन में क्या चल रहा है..??
फैफ का एक और छक्का
16.4 और इस बार उनाडकट की स्लोर छोटी गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया..छक्का..
फैफ का छ्क्का
16.3 फैफ ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए उनाडकट को लांगऑन बाउंड्री के बाहर टांग दिया..छक्का...
चेन्नई को 24 गेंदों पर 79 की दरकार
धोनी ने ऐसा लगता है कि पूरा जिम्मा फैफ डु प्लेसी पर छोड़ दिया है...
अब 30 गेंदों पर 86 की दरकार
आखिरी 5 ओवरों में एमएस धोनी और फैफ डु प्लेसी क्या मिलकर चेन्नई को यह चमत्कारिक आंकड़ा दिला पाएंगे??
फैफ का छक्का
14.5 इस ओवर में डे प्लेसी का दूसरा छक्का है राहुल तेवतिया के खिलाफ...देर से प्रहार तो नहीं किया चेन्नई ने..
चेन्नई को 36 गेंद में 102 की दरकार
यह तो स्वप्न सरीखा दिख रहा है..एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के डगआउट में होने के बावजूद...लगता है कि चेन्नई के हाथ से मैच गया यहां से..औसत है 17 रन प्रति ओवर
केदार जाधव गए..!
13.4 टॉम कुरेन की गेंद पर बेहतरीन कैच लपका संजू सैमसन ने...21 रन बनाए जाधव ने
ये क्या कर रहे हैं जाथव और फैफ?
13.0 वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए..सिंगल्स से खेल रहे हैं दोनों बल्लेबाज..ऐसे समय जब चेन्नई को चाहिए 42 गेंदों पर 109 रन...ये कौन सी रणनीति है भाई?
12 ओवर बाद चेन्नई 4 पर 101
12.0 वें ओवर में चेन्नई ने बटोरे 16 रन...लेकिन रनों का बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा है..48 पर 116 की दरकार..
केदार जाधव का हल्ला बोल..!
12वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार चौके जड़ दिए....गेंदबाज हैं श्रेयस गोपाल..तीसरा चौका बहुत ही शानदार..क्या कहने..
10 ओवर बाद चेन्नई 4 पर 82 रन
9.6 श्रेयस गोपाल का यह ओवर अच्छा रहा...5 रन आए इस ओवर में गोपाल के..चेन्नई को गति बढ़ानी ही होगी...
क्या चाहते थे गायकवाड?
8.6 यह सवाल मीडिया सहित चेन्नई मैनेजमेंट का हर शख्स रितुराज गायकवाड से पूछेंगे...पहली ही गेंद को स्टेडियम से पार पहुंचाना चाहते थे..स्टंप हो गए...
संजू का बेहतरीन स्टंप !
8.5 कुरेन ने तेवतिया के ओवर में तीसरा छक्का जड़ने की कोशिश की..लेकिन बेहतरीन स्टंप किया संजू सैमसन ने...
सैम कुरैन के लगातार छक्के
छोटे भैय्या हैं टॉम कुरैन के..और राहुल तेवतिया के 9वें ओवर की शुरुआती 3 में से दो गेंदों पर लंबे छक्के लगाए कुरेन ने
मुरली को इस बार भी नहीं मिली विजय !
7.3 गोपाल को पुल करने गए मुरली विजय..और डीप स्कवॉयर लेग पर पकड़े गए टॉम कुरेन के हाथों में...पिछले मैच में भी फ्लॉप रहे थे..
वॉटसन की लग गई ...वॉट!
6.4 राहुल तेवतिया को पुल करने गए वॉटसन...लेकिन बोल्ड हो गए..राजस्थान को पहली सफलता...
बड़े भैय्या की सुतली खुल गई!
बड़े भैय्या मतलब टॉम कुरैन को दो छक्के और एक चौका जड़ दिया शेन वॉटसन ने..पावर-प्ले में चेन्नई 53
टॉम कुरैन आ गए!
सैम कुरेन के बड़े भइया...अब बड़े भइया कितनी पावर दिखाते हैं, देखते हैं...
आखिरी गेंद पर छक्का खा गए
5.0 और नतीजा रहा ठन-ठन गोपाल..इतनी छोटी गेंद नहीं चलेगी....इस ओवर में रन दिए गोपाल ने 11
गेंदबाजी में परिवर्तन
श्रेयस गोपाल आए हैं पांचवां ओवर लेकर...क्या होगा यहां से...चलिए देखते हैं...
बस छक्का...5 गेंद खाली
4.0 ओवर की पहली गेंद पर छकका खाया जोफ्रा ऑर्चर ने..अगली पांच गेंद खाली निकाल दीं..अच्छी वापसी..
वॉटसन का छक्का
3.1 शेन वॉटसन का बेहतरीन फ्लिक शॉट..स्कवॉ़यर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया..
तीसरे ओवर में 11 रन
3.0 जयदेव उनाडकट ने इस ओवर में दो चौके खाए...और रन दिए 11...चेन्नई को और खुलना होगा..ऐसे काम नहीं चलेगा..
जयदेव का पहला ठीक ओवर
0.6 ज्यादा आजादी नहीं लेने दी वॉटसन और विजय को..5 रन आए इस ओवर में..
चेन्नई की बैटिंग शुरू
शेन वॉटसन और मुरली विजय हैं क्रीज पर...गेंदबाजी कर रहे हैं जयदेव उनाडकट...
चेन्नई के सामने 217 का टारगेट
19.6 वें ओवर में एंगिडी का नगाड़ा बजा दिया जोफ्रा आर्चर ने..लगातार 4 छक्के जड़ डाले ऑर्चर ने...कुल मिलाकर एंगिडी ने इस ओवर में दिए 30 रन..जी हां 30 रन
वाह जोफ्रा वाह! लगातार 3 छक्के
20 वें ओवर की एंगिडी की तीनों गेंदों पर छक्के जड़ दिए जोफ्रा आर्चर ने..क्या खाकर उतरे हैं जोफ्रा आर्चर
राजस्थान 19 ओवर पबाद 7 पर 186
18.6 सैम कुरेन ने 9 रन दिए इस ओवर में...1 विकेट भी चटकाया इस लेफ्टी सीमर ने...
सैम कुरेन को तीसरा विकेट
18.2 सैम कुरेन को फ्लिक करने की कोशिश में स्टीव स्मिथ लपके गए डीप स्कवॉयर लेग पर पर..69 रन..
18वें ओवर में आए सिर्फ 4 रन
18.0 वेें ओवर में दीपक चाहर ने सिर्फ 4 रन दिए...और टैम कुरेन को नॉटआउट होने का तरीका भी थोड़ा विवादित रहा...तूल पकड़ेगा ??
राजस्थान 17 ओवर बाद 6 पर 173
17.7 सैम कुरेन के इस ओवर में 2 विकेट धोनी को जरूर राहत देंगे...
ऐसा स्ट्रोक कैसे ??
16.2 सैम कुरेन की लगभग यॉर्कर पर स्वीप खेलने की कोशिश तो दुस्साहस ही कहा जाएगा...एलबीडब्ल्यू हो गए राहुल 10 रन बनाए..
स्मिथ का गजब चौका!
15.2 एंगिडी की तेज गेंद के नीचे घुसे स्मिथ..और खोदकर धोनी के सिर के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया..
रॉबिन उथप्पा गए
14.1 रॉबिन उथप्पा विश्वस्त नहीं ही दिखे शुरुआत से..चावला की पहली गेंद को कदमों का इस्तेमाल कर टांगने की कोशिश..लांगऑफ पर प्लेसी के हाथों लपके गए..5 रन..
राजस्थान 14 ओवर बाद 3 पर 149 रन
दूसरा स्ट्रेटिजिक टाइम हुआ है...राजस्थान ने चेन्नई का बैंड बजाकर रखा हुआ है..अगले 6 ओवर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है..
किलर मिलर गए!
11.6 क्या जरूरत थी यहां रन लेने की....डेविड मिलकर जिन्हें किलर मिलर भी कहा जाता है, रन आउट हो गए...
अपना काम बखूबी कर गए संजू
11.4. एंगिडी की गेंद को जगह बनाकर मारने की कोशिश..स्वीपर कवर पर लपके गए संजू..32 गेंदों पर 74 रन..9 छक्के
10 ओवर बाद राजस्थान 1 पर 119 रन
चावला ने दे दिए हैं 2 ओवर में 47 रन...क्या यह आईपीएल में नया रिकॉर्ड है...
चावला किराना स्टोर!!
9.1 और 9.3 चावला ऐसे छक्के खा रहे हैं...मानो कोई किराना व्यापारी जी भर कर सामान लुटा रहा हो...संजू जमकर कटाई कर रहे हैं...
राजस्थान 8 ओवर बाद 1 पर 96 रन
7.6 चावला के पहले ही ओवर में आए 28 रन...4 छक्के खा गए चावला...चीखें निकल गईं चावला की..
चावला का लगातार दो छक्कों से स्वागत
7.1 .2 धोनी ने चावला को को बुलाया.तो स्वागत किया लगातार दो छक्कों से...क्या करके मानेंगे सैमसन..
संजू का जडेजा को छक्के पे छक्का !
6.2 संजू को पैरों पर गेंदबाजी नहीं ही चलेगी.....लगातार दो छक्के जड़ दिए संजू ने जडेजा को..
संजू का छक्का!
5.3 चाहर की गेंद ज्यादा छोटी नहीं..लेकिन पिच समय दे रही है..शॉर्ट-आर्म पुल...स्कवॉयर लेग के ऊपर से फिर लंबा छक्का...
राजस्थान 5 ओवर बाद 1 पर 40
4.6 इस ओवर में लेफ्टी कुरेन ने 13 रन दिए...सैमसन ने एक चौका जड़ा...तो एक छक्का.
संजू का छक्का
4.4 संजू सैमसन को इतनी छोटी गेंद मिलेगी, तो फिर वह स्कवॉयर लेग के ऊपर से ही जाएगी....छक्का!
संजू सैमसन का चौका
4.3 सैमसन ने कीपर और गली के बीच में दिशा दे दी सैम कुरेन की गेंद को....4 रन...
3 ओवर बाद राजस्थान 1 पर 15
2.6 दीपक चाहर ने 6 रन दिए इस ओवर में...1 विकेट भी लिया...
यशस्वी आउट
2.2 चाहर को पुल करने की कोशिश...बल्ले का किनारा लेकर खड़ी हो गई गैंद...और चाहर ने खुद लपक लिया..
यशस्वी चौका!
2.1 दीपक चाहर की गेंद को पुल कर दिया है मिडविकेट से चौका...
रनों से भरपूर पिच!!
1.0 दीपक चाहर के पहले ओवर में भले ही 4 रन आए, लेकिन पिच अच्छी दिख रही है..धोनी के फैसले के उलट...
राजस्थान की पारी शुरू
यशस्वी जयसवाल और कप्तान स्मिथ कर रहे हैं पारी की शुरुआत...क्या कहने...यशस्वी भव:
राजस्थान की पारी शुरू
यशस्वी जयसवाल और कप्तान स्मिथ कर रहे हैं पारी की शुरुआत...क्या कहने...यशस्वी भव:
तस्वीरों के जरिए दोनों देशों टीमें देखें
चेन्नई की इलेवन
राजस्थान की टीम देख लो..
टॉस का VIDEO
चेन्नई ने टॉस जीता
धोनी ने राजस्थान को बल्लेबाजी की दावत दी है..वजह बतायी है शुरुआत में पिच में नमी है...सीमरों को मदद मिलेगी..
धोनी की पुरानी बैटिंग देखिए..
पिछले साल 2019 में एमएस धोनी ने खेली थी यह बेहतरीन पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ...
धोनी के आगे अनुभव में बच्चे हैं स्मिथ !!
स्टीव स्मिथ हैं तो क्या गम है..!
भले ही राजस्थान के पास बेन स्टोक्स न हों..लेकिन स्टीव स्मिथ हैं...
आपका स्वागत है बहुत बहुत
हम हाजिर हैं लेकर आज के मैच की कवेरज...देखिए यशस्वी जयसवाल चर्चा कर रहे हैं...आईपीएल का आकर्षण हैं यशस्ती..

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com