RR vs CSK Live: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मंगलवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 16 रन से हराकर अपने विजयी अभियान का आगाज किया. चेन्नई से पहले बैटिंग का न्योता पाकर राजस्थान ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 216 रन बनाए. उसके लिए संजू सैमसन ने 74 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन की पारी खेली. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कोटे के 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए फैफ डु प्लेसी ने आतिशी अंदाज दिखाते हुए 72 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज उन्हें अच्छा सहयोग नहीं दे सका.
गुड नाइट....अपना ध्यान रखिए..घर से कम निकलिए..और घर से बाहर निकलते हुए मास्क पहनना और साफ-सफाई करना बिल्कुल न भूलें...
और यह एक बड़ी वजह रही कि राजस्थान ने चेन्नई को शारजाह में खेले गए मुकाबले में 16 रन से हरा दिया..कोटे के 20 ओवरों में चेन्नई 7 विकेट पर 216 रन ही बना सकी...
Match 4. It's all over! Rajasthan Royals won by 16 runs https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
फैफ पिछले ओवर में पवेलियन लौट गए..और अब कहा जा सकता है कि राजस्थान की जीत लगभग तय हो चुकी है..
विपरीत धारा की बैटिंग हो रही है..एक छोर पर फैफ टी20 के अंदाज में खेल रहे हैं..दूसरे छोर एमएस धोनी का अंदाज आप खुद तय कीजिए..
17.2 टॉम कुरेन पर एक और सामने लंबा छक्का फैफ का....गजब बैटिंग प्लेसी की..
..और अब चेन्नई को यहां से जीतने के लिए चाहिए 18 गेंदों पर 58 रन...पर धोनी के मन में क्या चल रहा है..??
Match 4. 16.6: J Unadkat to F du Plessis, 6 runs, 159/5 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
16.4 और इस बार उनाडकट की स्लोर छोटी गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया..छक्का..
16.3 फैफ ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए उनाडकट को लांगऑन बाउंड्री के बाहर टांग दिया..छक्का...
धोनी ने ऐसा लगता है कि पूरा जिम्मा फैफ डु प्लेसी पर छोड़ दिया है...
आखिरी 5 ओवरों में एमएस धोनी और फैफ डु प्लेसी क्या मिलकर चेन्नई को यह चमत्कारिक आंकड़ा दिला पाएंगे??
14.5 इस ओवर में डे प्लेसी का दूसरा छक्का है राहुल तेवतिया के खिलाफ...देर से प्रहार तो नहीं किया चेन्नई ने..
यह तो स्वप्न सरीखा दिख रहा है..एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के डगआउट में होने के बावजूद...लगता है कि चेन्नई के हाथ से मैच गया यहां से..औसत है 17 रन प्रति ओवर
13.4 टॉम कुरेन की गेंद पर बेहतरीन कैच लपका संजू सैमसन ने...21 रन बनाए जाधव ने
13.0 वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए..सिंगल्स से खेल रहे हैं दोनों बल्लेबाज..ऐसे समय जब चेन्नई को चाहिए 42 गेंदों पर 109 रन...ये कौन सी रणनीति है भाई?
12.0 वें ओवर में चेन्नई ने बटोरे 16 रन...लेकिन रनों का बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा है..48 पर 116 की दरकार..
12वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार चौके जड़ दिए....गेंदबाज हैं श्रेयस गोपाल..तीसरा चौका बहुत ही शानदार..क्या कहने..
9.6 श्रेयस गोपाल का यह ओवर अच्छा रहा...5 रन आए इस ओवर में गोपाल के..चेन्नई को गति बढ़ानी ही होगी...
8.6 यह सवाल मीडिया सहित चेन्नई मैनेजमेंट का हर शख्स रितुराज गायकवाड से पूछेंगे...पहली ही गेंद को स्टेडियम से पार पहुंचाना चाहते थे..स्टंप हो गए...
Back to back wickets for @rahultewatia02 and Curran and Gaikwad are back in the dugout.
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
Live - https://t.co/Pd3S0Nm0Pn #RRvCSK #Dream11 pic.twitter.com/9YgZZtxX4H
8.5 कुरेन ने तेवतिया के ओवर में तीसरा छक्का जड़ने की कोशिश की..लेकिन बेहतरीन स्टंप किया संजू सैमसन ने...
Match 4. 8.5: WICKET! S Curran (17) is out, st Sanju Samson b Rahul Tewatia, 77/3 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
छोटे भैय्या हैं टॉम कुरैन के..और राहुल तेवतिया के 9वें ओवर की शुरुआती 3 में से दो गेंदों पर लंबे छक्के लगाए कुरेन ने
7.3 गोपाल को पुल करने गए मुरली विजय..और डीप स्कवॉयर लेग पर पकड़े गए टॉम कुरेन के हाथों में...पिछले मैच में भी फ्लॉप रहे थे..
Match 4. 7.4: S Gopal to S Curran, 4 runs, 62/2 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
6.4 राहुल तेवतिया को पुल करने गए वॉटसन...लेकिन बोल्ड हो गए..राजस्थान को पहली सफलता...
Match 4. 6.4: WICKET! S Watson (33) is out, b Rahul Tewatia, 56/1 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
बड़े भैय्या मतलब टॉम कुरैन को दो छक्के और एक चौका जड़ दिया शेन वॉटसन ने..पावर-प्ले में चेन्नई 53
After 6 overs the @ChennaiIPL are 53/0
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
Live - https://t.co/Pd3S0Nm0Pn #Dream11IPL #RRvCSK pic.twitter.com/1L4E2SHakX
सैम कुरेन के बड़े भइया...अब बड़े भइया कितनी पावर दिखाते हैं, देखते हैं...
5.0 और नतीजा रहा ठन-ठन गोपाल..इतनी छोटी गेंद नहीं चलेगी....इस ओवर में रन दिए गोपाल ने 11
Match 4. 4.6: S Gopal to S Watson, 6 runs, 36/0 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
श्रेयस गोपाल आए हैं पांचवां ओवर लेकर...क्या होगा यहां से...चलिए देखते हैं...
4.0 ओवर की पहली गेंद पर छकका खाया जोफ्रा ऑर्चर ने..अगली पांच गेंद खाली निकाल दीं..अच्छी वापसी..
3.1 शेन वॉटसन का बेहतरीन फ्लिक शॉट..स्कवॉ़यर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया..
Match 4. 3.1: J Archer to S Watson, 6 runs, 25/0 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
3.0 जयदेव उनाडकट ने इस ओवर में दो चौके खाए...और रन दिए 11...चेन्नई को और खुलना होगा..ऐसे काम नहीं चलेगा..
0.6 ज्यादा आजादी नहीं लेने दी वॉटसन और विजय को..5 रन आए इस ओवर में..
शेन वॉटसन और मुरली विजय हैं क्रीज पर...गेंदबाजी कर रहे हैं जयदेव उनाडकट...
19.6 वें ओवर में एंगिडी का नगाड़ा बजा दिया जोफ्रा आर्चर ने..लगातार 4 छक्के जड़ डाले ऑर्चर ने...कुल मिलाकर एंगिडी ने इस ओवर में दिए 30 रन..जी हां 30 रन
Match 4. 19.3: L Ngidi to J Archer, 6 runs, 211/7 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
20 वें ओवर की एंगिडी की तीनों गेंदों पर छक्के जड़ दिए जोफ्रा आर्चर ने..क्या खाकर उतरे हैं जोफ्रा आर्चर
18.6 सैम कुरेन ने 9 रन दिए इस ओवर में...1 विकेट भी चटकाया इस लेफ्टी सीमर ने...
18.2 सैम कुरेन को फ्लिक करने की कोशिश में स्टीव स्मिथ लपके गए डीप स्कवॉयर लेग पर पर..69 रन..
Match 4. 18.2: WICKET! S Smith (69) is out, c Kedar Jadhav b Sam Curran, 178/7 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
18.0 वेें ओवर में दीपक चाहर ने सिर्फ 4 रन दिए...और टैम कुरेन को नॉटआउट होने का तरीका भी थोड़ा विवादित रहा...तूल पकड़ेगा ??
17.7 सैम कुरेन के इस ओवर में 2 विकेट धोनी को जरूर राहत देंगे...
Two wickets in an over for Sam Curran.
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
Rahul Tewatia and Riyan Parag are back in the hut.
Live - https://t.co/Pd3S0Nm0Pn #Dream11IPL #RRvCSK pic.twitter.com/48apdGQvxp
16.2 सैम कुरेन की लगभग यॉर्कर पर स्वीप खेलने की कोशिश तो दुस्साहस ही कहा जाएगा...एलबीडब्ल्यू हो गए राहुल 10 रन बनाए..
Match 4. 16.2: WICKET! R Tewatia (10) is out, lbw Sam Curran, 167/5 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
15.2 एंगिडी की तेज गेंद के नीचे घुसे स्मिथ..और खोदकर धोनी के सिर के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया..
14.1 रॉबिन उथप्पा विश्वस्त नहीं ही दिखे शुरुआत से..चावला की पहली गेंद को कदमों का इस्तेमाल कर टांगने की कोशिश..लांगऑफ पर प्लेसी के हाथों लपके गए..5 रन..
Match 4. 14.1: WICKET! R Uthappa (5) is out, c Faf du Plessis b Piyush Chawla, 149/4 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
दूसरा स्ट्रेटिजिक टाइम हुआ है...राजस्थान ने चेन्नई का बैंड बजाकर रखा हुआ है..अगले 6 ओवर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है..
11.6 क्या जरूरत थी यहां रन लेने की....डेविड मिलकर जिन्हें किलर मिलर भी कहा जाता है, रन आउट हो गए...
11.4. एंगिडी की गेंद को जगह बनाकर मारने की कोशिश..स्वीपर कवर पर लपके गए संजू..32 गेंदों पर 74 रन..9 छक्के
Match 4. 11.4: WICKET! S Samson (74) is out, c Deepak Chahar b Lungi Ngidi, 132/2 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
चावला ने दे दिए हैं 2 ओवर में 47 रन...क्या यह आईपीएल में नया रिकॉर्ड है...
9.1 और 9.3 चावला ऐसे छक्के खा रहे हैं...मानो कोई किराना व्यापारी जी भर कर सामान लुटा रहा हो...संजू जमकर कटाई कर रहे हैं...
7.6 चावला के पहले ही ओवर में आए 28 रन...4 छक्के खा गए चावला...चीखें निकल गईं चावला की..
FIFTY!
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
Sanju Samson on fire! He brings up a quickfire half-century off 19 deliveries #Dream11IPL #RRvCSK pic.twitter.com/wrmwCUk5B4
7.1 .2 धोनी ने चावला को को बुलाया.तो स्वागत किया लगातार दो छक्कों से...क्या करके मानेंगे सैमसन..
6.2 संजू को पैरों पर गेंदबाजी नहीं ही चलेगी.....लगातार दो छक्के जड़ दिए संजू ने जडेजा को..
Match 4. 6.3: R Jadeja to S Samson, 6 runs, 67/1 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
5.3 चाहर की गेंद ज्यादा छोटी नहीं..लेकिन पिच समय दे रही है..शॉर्ट-आर्म पुल...स्कवॉयर लेग के ऊपर से फिर लंबा छक्का...
4.6 इस ओवर में लेफ्टी कुरेन ने 13 रन दिए...सैमसन ने एक चौका जड़ा...तो एक छक्का.
4.4 संजू सैमसन को इतनी छोटी गेंद मिलेगी, तो फिर वह स्कवॉयर लेग के ऊपर से ही जाएगी....छक्का!
Match 4. 4.4: S Curran to S Samson, 6 runs, 37/1 https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
4.3 सैमसन ने कीपर और गली के बीच में दिशा दे दी सैम कुरेन की गेंद को....4 रन...
2.6 दीपक चाहर ने 6 रन दिए इस ओवर में...1 विकेट भी लिया...
First wicket falls here in Sharjah.
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
Deepak Chahar picks up the wicket of Yashasvi Jaiswal.#RR 11/1 after 2.2 overs #Dream11IPL pic.twitter.com/qsessK0RbJ
2.2 चाहर को पुल करने की कोशिश...बल्ले का किनारा लेकर खड़ी हो गई गैंद...और चाहर ने खुद लपक लिया..
First wicket falls here in Sharjah.
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
Deepak Chahar picks up the wicket of Yashasvi Jaiswal.#RR 11/1 after 2.2 overs #Dream11IPL pic.twitter.com/qsessK0RbJ
2.1 दीपक चाहर की गेंद को पुल कर दिया है मिडविकेट से चौका...
1.0 दीपक चाहर के पहले ओवर में भले ही 4 रन आए, लेकिन पिच अच्छी दिख रही है..धोनी के फैसले के उलट...
यशस्वी जयसवाल और कप्तान स्मिथ कर रहे हैं पारी की शुरुआत...क्या कहने...यशस्वी भव:
यशस्वी जयसवाल और कप्तान स्मिथ कर रहे हैं पारी की शुरुआत...क्या कहने...यशस्वी भव:
A look at the Playing XI for #RRvCSK
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
Follow the game here - https://t.co/Pd3S0NDCdX #Dream11IPL pic.twitter.com/IzMY0S6yqz
Match 4. Chennai Super Kings XI: S Watson, M Vijay, F du Plessis, R Gaikwad, K Jadhav, MS Dhoni, R Jadeja, S Curran, D Chahar, P Chawla, L Ngidi https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
Match 4. Rajasthan Royals XI: R Uthappa, Y Jaiswal, S Samson, S Smith, D Miller, R Parag, S Gopal, T Curran, J Archer, R Tewatia, J Unadkat https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
#CSK win the toss in Sharjah. Elect to bowl first against @rajasthanroyals. #Dream11IPL #RRvCSK pic.twitter.com/A0HLCTu5rO
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
धोनी ने राजस्थान को बल्लेबाजी की दावत दी है..वजह बतायी है शुरुआत में पिच में नमी है...सीमरों को मदद मिलेगी..
Match 4. Chennai Super Kings win the toss and elect to field https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
पिछले साल 2019 में एमएस धोनी ने खेली थी यह बेहतरीन पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ...
As the @rajasthanroyals take on the @ChennaiIPL, a look at
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
Thala's entertaining 75* against #RR in their outing in 2019.
Watch it here - https://t.co/0w4rdkGciy #Dream11IPL #RRvCSK pic.twitter.com/X14GBylkkl
Hello and welcome to Sharjah. Our venue for Match 4 of #Dream11IPL between @rajasthanroyals & @ChennaiIPL.#RRvCSK pic.twitter.com/JbSYPoC0Ku
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
भले ही राजस्थान के पास बेन स्टोक्स न हों..लेकिन स्टीव स्मिथ हैं...
The @rajasthanroyals Skipper @stevesmith49 in all readiness ahead of their first game in #Dream11IPL.#RRvCSK pic.twitter.com/t41vDYxymZ
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
हम हाजिर हैं लेकर आज के मैच की कवेरज...देखिए यशस्वी जयसवाल चर्चा कर रहे हैं...आईपीएल का आकर्षण हैं यशस्ती..
We all know how talented @rajasthanroyals's Yashasvi Jaiswal is and here he is ready for the big stage as he chats with @DavidMillerSA12 ahead of the game against @ChennaiIPL .#Dream11IPL #RRvCSK pic.twitter.com/xaRVUYYdSW
- IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020