
खेल आपको कब कहां ले जाकर पटक दे, कुछ भी नहीं कहा जा सकता. किसी ने कभी नहीं सोचा था कि कुछ साल पहले अपने पहले ही टेस्ट में विंडीज के खिलाफ शतक जड़कर सबसे भारतीय युवा बनने वाले इस बल्लेबाज का ऐसा हश्र होगा कि उन्हें मुंबई रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) टीम से ही ड्रॉप कर दिया जाएगा. पृथ्वी के टेस्ट करियर का आगाज साल 2028 में विंडीज के खिलाफ राजकोट में हुआ था. इस मैच में पृ्थ्वी ने 134 रन बनाए थे, लेकिन छह साल बाद कहानी यह है कि यह ओपनर पिछले छह सालों में पांच ही टेस्ट खेल सका है, तो वर्तमान में जो तस्वीर बन रही है, वह बहुत ही धुंधली दिख रही है क्योंकि शा के कई प्रतिस्पर्धी बढ़ गए हैं. और अब मुंबई टीम से ड्रॉप होने के बाद सोशल मीडिया ने उनकी तुलना विनोद कांबली से कर रहे हैं. पृथ्वी के मुंबई रणजी टीम से ड्रॉप होने के बाद वह मंगलवार को X पर बहुत देर तक ट्रेंड करते रहे.इस दौरान फैंस ने उन्हें जमकर निशाना बनाया.
यह दौर खुले मंच का है. एक बार मीडिया अपनी लाइन खींच सकता है, लेकिन सोशल मीडिया किसी भी हद तक जा सकता है, आंकड़े खोद-खोद कर ला सकता है
इनको लोग भविष्य के सचिन तेंदुलकर कहते थे लेकिन लग रहा है कि विनोद कांबली बनेंगे #PrithviShaw pic.twitter.com/KOKjXaDolC
— Ravi Pandey (@Ravipandey_99) October 22, 2024
कुछ समर्थक पृथ्वी से सहानुभूति जता रहे हैं. उन्हें लगता है कि शा के साथ गलत बर्ताव है
यह देखना निराशाजनक है कि "पृथ्वी शॉ" को वज़न संबंधी समस्याओं के कारण मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया। उम्मीद है कि यह उनके लिए एक चेतावनी होगी कि वे अपनी फिटनेस पर ध्यान दें और मज़बूत वापसी करें।#PrithviShaw pic.twitter.com/1tO3kNL2y8
— Manjesh Jangir हिन्दू (@monu_jangir3) October 22, 2024
इस तरह के कमेंटों की बाढ़ है, जहां शा की तुलना विनोद कांबली से की गई है
पृथ्वी शॉ को मुंबई रणजी स्क्वायड से ड्रॉप कर दिया है।
— Rasul (@rasukhan130) October 22, 2024
कारण उनका वजन है।#PrithviShaw #INDvsNZ pic.twitter.com/tuiqaLg4J0
शा अपने 26वें साल में चल रहे हैं. उनका मुकाबला अब कई नामों से हो चला है. यहां से उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना बड़ा चैलेंज हो चला है
Once regarded as the next Sachin Tendulkar, Prithvi Shaw is now drawing comparisons to Vinod Kambli instead.
— Inspire With Tales (@Svnk28) October 22, 2024
Both are prodigies from Mumbai, with strikingly similar journeys, though separated by two decades.#PrithviShaw pic.twitter.com/hjXeIUDbQx
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं