
4.5 ओवर (4 रन) चौका! हवा में थी गेंद लेकिन बेतरीन प्रयास साउदी द्वारा मिड ऑफ़ पर| अपने बाएँ ओर छलांग लगाते हुए कैच को पकड़ना चाहा लेकिन बॉल उनके ऊपर से निकल गई| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ हवा में ड्राइव कर दिया था संजू ने लेकिन किस्मत थी कि बॉल फील्डर के ऊपर से निकली|
4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! फ्री हिट का फ़ायदा उठाते हुए संजू यहाँ पर!! वाइड यॉर्कर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की तरफ गई चार रनों के लिए|
4.4 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
4.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की पटकी हुई गेंद| बटलर ने मिड विकेट की ओर पुल लगाकर एक रन लिया|
4.3 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर की गेंद को फ्लिक लगाने गए लेकिन बीट हुए| लाइन के बाहर थी इस वजह से अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
4.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.1 ओवर (4 रन) चौका!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बटलर ने बैक फुट से मिड ऑफ और कवर्स फील्डर के बीच से पंच शॉट लगाया| गैप में गई गेंद किसी भी फील्डर के पास मौका नहीं गेंद को फील्ड करने का वहां पर| बॉल गई सीधा बाउंड्री लाइन के पार| चार रन मिला|
3.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को सामने की ओर पुश किया| रन नहीं हासिल हो सका| 4 के बाद 12/1 राजस्थान, एक स्लो स्टार्ट है लेकिन बटलर अब हाथ खोलने को देखेंगे|
3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ सातवीं गेंद पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपना खाता खोला!!! ऑफ स्टंप की गेंद पर संजू ने पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गैप निकाला| गेंद गई तेज़ी से डीप पॉइंट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| फील्डर अनुकूल ने डाईव लगाकर बॉल को रोकना चाहा लेकिन असफल रहे|
3.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को कवर्स की ओर पुश किया| आंद्रे रसेल ने गेंद को फील्ड किया|
3.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की बॉल पर बटलर ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
3.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बटलर ने डिफेंड कर दिया|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति!!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
2.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल इस ओवर से आती हुई| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन का मौका नहीं बन सका|
2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को संजू ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
2.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
2.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
कप्तान संजू सैमसन अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
2.1 ओवर (0 रन) आउट!! कॉट एंड बोल्ड!! पहला झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ!! उमेश यादव के हाथ लगी पहली विकेट| देवदत्त पडिकल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ पर डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट सामने की ओर लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल गेंदबाज़ की ओर हवा में गई| उमेश ने अपने दाँए हाथ से गेंद को पकड़ने का प्रयास किया| गेंद उनके हाथ को लगकर पहली दफ़ा में छिटक गई लेकिन दूसरी बार में उमेश ने दोनों हाथों से गेंद को लपका और जश्न मनाने लगे| 7/1 राजस्थान|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बटलर ने आगे आकर शॉट लगाना चाहा| गेंदबाज़ ने बॉल को लेग स्टंप की ओर डाला| बॉल सीधा बटलर के पैड्स को जा लगी| कोई रन नहीं हो सका|
1.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर पडिकल ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| सिंगल ही प्राप्त हो सका|
1.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर बॉल को बटलर ने पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
1.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर पडिकल ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने अनुकूल रॉय आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|
0.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बटलर ने ड्राइव लगाने का प्रयास किया| इनस्विंग होकर गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ अपना खाता खोलते हुए बटलर!! ऊपर डाली गई गेंद| बटलर ने सामने की ओर सीधा शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
0.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को कवर्स की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल पाया|
0.1 ओवर (0 रन) पहली गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई| जोस बटलर ने देखा और लीव करना सही समझा|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जोस बटलर और देवदत्त पडिकल के कन्धों पर होगा| वहीँ कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर उमेश यादव तैयार...
(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी
(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन, करुण नायर, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
संजू सैमसन ने टॉस हारने पर कहा कि कुछ अलग नहीं है| हाँ हम कोशिश करेंगे कि इस लीग में कुछ टॉस जीत सकें| इस प्रतियगिता में जीत का मार्जिन काफी कम होता है लेकिन हम सीखने की कोशिश करेंगे| टीम के बदलाव पर कहा कि करुण नायर आये हैं मिचेल की जगह| परिस्थिति को देखते हुए हमने ये बदलाव किया है| नायर इस टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं इसलिए उन्हें लाया गया है|
टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| यहाँ बाद में ड्यू भी आ जाती है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| आगे अय्यर ने कहा कि हमने टीम में दो बदलाव किए हैं| जाते-जाते श्रेयस अय्यर ने बोला कि आज की इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है जिसको देखते हुए हमने एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल किया है|
टॉस – कोलकाता ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 47 में जो कोलकाता और राजस्थान के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है| इस लीग का ये एक ऐसा मुकाबला है जहाँ दोनों ही टीमें अंक तालिका में ऊपर की तरफ बढ़ना चाहेंगी| जो भी टीम बेहतर खेल दिखाएगी वो 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम कर जाएगी!! अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो एक ओर जहाँ कोलकाता के पास आंद्रे रसेल जैसा ख़तरनाक बल्लेबाज़ टीम में शामिल है जो किसी भी समय मैच को इधर से उधर कर सकता है| तो दूसरी ओर इनफॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर होंगे जिन्होंने इस सीज़न गेंदबाजों की नींदे उड़ा दी हैं| बटलर ने जिस तरह से इस सीज़न बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ है| ये दोनों अगर अपनी-अपनी टीम के लिए बल्ले से प्रदर्शन कर देते हैं तो फिर मैदान पर छक्के और चौके की बरसात होनी तय है| अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि वानखेड़े के मैदान पर तूफ़ानी बल्लेबाज़ी दोनों ही दलों से देखने को मिलेगी| तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच का आनंद उठाने के लिए|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर संजू ने मिड ऑन की ओर सीधा शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| 5 ओवर के बाद 27/1 राजस्थान|