विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2021

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर दिल्ली की टीम को लगता हुआ| शिखर धवन 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लॉकी फर्ग्युसन के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को जगह बनाकर कट किया| गेंद को गैप में नहीं खेल पाए धवन सीधे पॉइंट पर खड़े फील्डर वेंकटेश अय्यर के हाथ में दे बैठे| अय्यर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा बेहतरीन कैच| 35/1 कोलकाता|

4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

4.3 ओवर (1 रन) बाउंड्री के बाद सिंगल आता हुआ, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्कावयर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.2 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

4.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर सिंगल हासिल किया|

3.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

3.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! अम्पायर कॉल हो गया यहाँ पर| बाल बाल बच गए धवन| एलबीडबल्यू की हुई, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| उछाल के साथ गेंद पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील हुई लेकिन अम्पायर ने माना किया| कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने लिया रिव्यु, जिसके बाद रिप्ले में देखने के पता लगा कि ये अम्पायर कॉल था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! धवन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को निकालकर कवर्स की ओर गेंद को खेला, गैप में गई गेंद तेज़ी के साथ सीमा रेखा की ओर, मिला चार रन|

3.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को स्मिथ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.2 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की दिशा में धवन ने कट करते हुए सिंगल लिया|

3.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.6 ओवर (0 रन) एक और बार स्मिथ हुए पूरी तरह से बीट यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ, बॉल सीधे कीपर के हाथ में गई|

2.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर धवन के बल्ले से आती हुई| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेला| फील्डर गेंद को पड़ने के लिए भागे लेकिन बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई मिला चार रन|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को धवन ने लेग साइड की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

2.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर के पास गई गेंद, रन नहीं हो सका|

1.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! कवर्स की ओर ड्राइव करने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट कीपर के बाँए ओर से गई काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार, मिला चार रन|

1.3 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

1.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया|

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री दिल्ली टीम के लिए शिखर धवन के बल्ले से आती हुई| फुलटॉस डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहला रन!!! फील्डर पीछे मौजूद है तो एक रन ही मिल पाएगा यहाँ पर| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक किया, एक रन आया|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार स्टीव स्मिथ और शिखर धवन के कन्धो पर होगा| जबकि कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर संदीप वॉरियर तैयार... 

(playing 11 ) कोलकाता प्लेइंग-XI-  शुबमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नारेन, टिम साउदी, लौकी फर्गसन, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) दिल्ली प्लेइंग-XI- स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोकिया,अवेश खान

टॉस गंवाकर बात करते हुए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमे बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 160 या 170 रनों का स्कोर बोर्ड पर खड़ा करना पड़ेगा| टीम में बदलाव के बारे में रिषभ पंत ने कहा कि पृथ्वी शॉ आज के मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे है उनकी जगह स्टीव स्मिथ खेल रहे है|

टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच गेंदबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा हैं| हमारे सभी खिलाड़ियों में काफ़ी आत्मविश्वास आया हुआ है जिसका फ़ायदा हम मैच जीतकर उठाना चाहेंगे| टीम के बदलाव के बारे में मॉर्गन ने कहा कि टिम साउदी और संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया गया हैं|

टॉस – कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका सुपर मंगलवार के डवल हेडर मुकाबला नंबर 41वां जोकि कोलकाता और दिल्ली के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है| जहाँ एक तरफ पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर जाने के लिए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत जीत हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश करते हुए नज़र आएगे| तो दूसरी ओर प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए बेक़रार किंग खान कि टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी| तो तैयार हो जाइए एक दिलचस्प मुकाबले के पूरा आनंद उठाने के लिए|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com