KL Rahul record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs SA 1st Test) में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार 101 रन की पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टीम 245 रन बना सकी. राहुल का टेस्ट में यह आठवां शतक है. वहीं, अपनी शतकीय पारी के दौरान राहुल ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. केएल राहुल सेंचुरियन में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले राहुल ने साल 2021-22 में इसी मैदान पर 123 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले एशिया बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल ने कोहली की बराबरी कर ली है.
Virat Kohli went near KL Rahul and appreciated his innings. pic.twitter.com/A1hNVpdzVE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2023
Gutsy knock in challenging conditions. The discipline and shot selection absolutely spot on 👌🏽Really liked how late he played and when he played his shots there were no half measures. Well played @klrahul 👏🏽 #SAvIND pic.twitter.com/9JXu1J2Bie
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 27, 2023
बता दें कि कोहली ने भी साउथ अफ्रीका में दो शतक लगाए हैं. वही,साउथ अफ्रीका में बतौर एशियाई बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने 5 शतक साउथ अफ्रीका में लगाए हैं.
कोहली ने खड़े होकर किया राहुल का स्वागत
आउट होने के बाद जब राहुल पवेलियन में पहुंचे तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी क्रिकेटरों ने खड़े होकर भारतीय बल्लेबाज का स्वागत किया. दरअसल, राहुल के द्वारा जमाया गया यह शतक काफी अहम था. एक समय भारत के 5 विकेट 107 रन पर गिए थे. जब राहुल ने भारत की पारी संभाली और अकेले दम पर क्रीज पर डटे रहकर एक ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत के स्कोर को 200 के पार ले जाने में सफल रहे. राहुल की इस पारी की तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं