विज्ञापन

IPL Mega Auction: ऋषभ पंत पर लग रही थी रिकॉर्ड बोली, काव्या मारन हैरानी से देखती रह गईं , रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video

IPL Mega Auction, लखनऊ और हैदराबाद के बीच पंत को खरीदने की रेस लगी और बोली 18 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है, जब पंत पर हैदराबाद की ओर से 20 करोड़ की बोली लगाई गई लेकिन लखनऊ ने यहां पर रूकने का नाम नहीं लिया और उससे भी बड़ी बोली लगाकर हैदराबाद से आगे निकल गई

IPL Mega Auction: ऋषभ पंत पर लग रही थी रिकॉर्ड बोली, काव्या मारन हैरानी से देखती रह गईं , रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video
Kavya Maran reaction viral on Rishabh Pant

Kavya Maran reaction viral on Rishab Pant : ऋषभ पंत (Rishabh Pant on IPL Auction)  को आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. बता दें कि पंत पर जब बोली लग रही थी तो सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (SRH, Kavya Maran) ने भी पंत पर बोली लगाने का फैसला किया था.  हैदराबाद भी पंत को खरीदने की जंग में शामिल हुई. लखनऊ और हैदराबाद के बीच पंत को खरीदने की रेस लगी और बोली 18 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है, जब पंत पर हैदराबाद की ओर से 20 करोड़ की बोली लगाई गई लेकिन लखनऊ ने यहां पर रूकने का नाम नहीं लिया और उससे भी बड़ी बोली लगाकर हैदराबाद से आगे निकल गई. पंत पर रिकॉर्ड बोली लगता देख सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन  हैरान रह गई .

काव्या मारन  का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20.75 करोड़ रुपए में पंत को खरीदा तो दिल्ली कैपिटल्स खेल में आ गई. दिल्ली कैपिटल्स ने RTM का फैसला किया, जिसके तहत लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ का दांव लगाकर दिल्ली को हैरान कर दिया .आखिर में लखनऊ ने RTM के तहत 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

इससे पहले अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा ।दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी. अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था.  

स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.  बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रूपये में खरीदा । सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रूपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया.  चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी. 

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com