विज्ञापन
This Article is From May 06, 2024

बॉल ब्वॉय ने लपका कैच, देखकर जोंटी रोड्स हैरत में, बाद में पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कर जीता दिल, Video

Jonty Rhodes interviews Atharw Gupta the Ball Kid who took fine catch, केकेआर को 98 रनों से शानदार जीत मिली. जीत के साथ केकेआर अब प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है. 

बॉल ब्वॉय ने लपका कैच, देखकर जोंटी रोड्स हैरत में, बाद में पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कर जीता दिल, Video
Jonty Rhodes, Atharw - the Ball Kid , IPL 2024, LSG vs KKR, IPL 2024

Jonty Rhodes interviews Atharw Gupta the Ball Kid, केकेआर और लखनऊ के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने फैन्स का ही नहीं बल्कि महान फील्डर माने जाने वाले जोंटी रोड्स का भी दिल जीत लिया. दरअसल, लखनऊ की पारी के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने प्वाइंट के ऊपर  से एक हवाई छक्का लगाया. लेकिन इस छक्के में सबसे खास बात ये रही कि गेंद को बॉल ब्वॉय ने लपक लिया .\बॉल बॉय ने जिस अंदाज में कैच को लपका उसे देखकर जोंटी रोड्स भी काफी खुश हो गए. रोड्स ने उस बच्चे के लिए ताली भी बजाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. 

ये भी पढ़े-  T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में कौन सी टॉप 4 टीमें पहुंचेगी, पैट कमिंस ने की भविष्यवाणी

वही, मैच के बाद खुद जोंटी रोड्स बॉल ब्वॉय से मिलने पहुंचे और उनसे काफी बातें की. दरअसल, उस बॉल ब्वॉय का नाम अथर्व गुप्ता है. जोंटी से मिलकर अथर्व काफी खुश नजर आए हैं. आईपीएल के ऑफिशियल अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. जोंटी  ने बॉल ब्वॉय से मिलने का जो जेस्चर दिखाया है, उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. 

मैच की बात करें तो IPL के 54वें मैच में वेस्टइंडीज के अनुभवी सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 98 रनों से हरा दिया. सुनील नरेन ने अर्धशतक लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में 235/6 पर पहुंचा दिया, जो इकाना स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर है.  वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम केवल 137 रन ही बना सकी. केकेआर को 98 रनों से शानदार जीत मिली. जीत के साथ केकेआर अब प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है. 

संक्षिप्त स्कोर :

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 235/6 (सुनील नरेन 81, फिल साल्ट 32; नवीन-उल-हक 3-49, युद्धवीर सिंह 1-24) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 16.3 ओवर में 137 रन पर हराया (मार्कस स्टोइनिस 36, के.एल. राहुल 25, हर्षित राणा 3-24, वरुण चक्रवर्ती 3-30) 98 रन से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: