
- जोनाथन ट्रॉट ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर सवाल उठाया है
- कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट की भारतीय जीत पर सोशल मीडिया पोस्ट किया
- ट्रॉट ने कहा कि कोहली को ड्रेसिंग रूम की कमी खल रही है
- कोहली के पोस्ट से स्पष्ट होता है कि वे टेस्ट क्रिकेट को फॉलो कर रहे हैं
Jonathan Trott Big Statement on Virat Kohli: इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott on Virat Kohli) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान गिया है, बता दें कि भारत के दिग्गज विराट कोहली (Kohli) अब इंग्लैंड में हैं. कोहली अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में ही रहते हैं. ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और भारतीय क्रिकेट को लेकर पोस्ट शेयर किए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कोहली के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trot) ने कहा है कि "क्या कोहली खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट मैच खेलना मिस कर रहे हैं, क्या उनको टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के लिए राजी किया जा सकता है.
दरअसल, कोहली ने जिस तरह से पोस्ट शेयर किया है उसे पढ़कर ऐसा लगता है कि कोहली टेस्ट मैच किसी खिलाड़ी की तरह फॉलो कर रहे हैं. इसी बात को लेकर ट्रॉट ने कोहली की मनोदशा को लेकर अपनी राय दी है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए विराट कोहली को लेकर रिएक्ट किया. वहीं, प्रोग्राम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गिल के शानदार प्रदर्शन के बाद अब नंबर 4 स्लॉट में जगह बनाना मुश्किल है, तो ट्रॉट ने कहा, "मुझे यकीन है कि उन्हें नंबर 5 या 3 पसंद होता."
जोनाथन ट्रॉट ने विराट कोहली को लेकर आगे कहा, " कोई आश्चर्य नहीं कि उन्हें ड्रेसिंग रूम की उस भावना की कमी खल रही है. मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि खेल छोड़ने के बाद वह भावना कितनी जल्दी वापस आ जाती है. क्या वह सेंट जॉन्स वुड या उसके आस-पास नहीं रहते हैं? क्या उसे वापस आने के लिए राजी नहीं किया जा सकता?"
बता दें कि भारत की जीत के बाद कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत. निडर और इंग्लैंड को लगातार परेशान करते रहे. शुभमन ने बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इस पिच पर जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसके लिए सिराज और आकाश का विशेष उल्लेख किया जाना चाहिए." बता दें कि अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा, जो लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं