विज्ञापन

Joe Root: 'क्रिकेट के मक्का' में अमर हो गए जो रूट, पहले ही दिन बनाए चार ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Joe Root, India vs England, 3rd Test: जो रूट 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Joe Root: 'क्रिकेट के मक्का' में अमर हो गए जो रूट, पहले ही दिन बनाए चार ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Joe Root
  • जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 58.2 की औसत से 3025 रन बनाए हैं.
  • रूट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने हमवतन पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया.
  • जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, उनके नाम 30 अर्धशतक दर्ज हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Joe Root, India vs England, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई 2025) से लंदन स्थित ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. यहां पहले दिन ही मेजबान टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट जबर्दस्त लय में नजर आए. पहले दिन के स्टंप घोषित होने तक वह 191 गेंद में 51.83 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी प्राप्त की है, जो कुछ इस प्रकार है-

भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने रूट

जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 34 वर्षीय बल्लेबाज ने खबर लिखे जाने तक भारत के खिलाफ 58.2 की औसत से 3025 रन बनाए हैं. उनके बाद भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. जिन्होंने 54.4 की औसत से 2555 रन बनाए हैं.

लॉर्ड्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने रूट

यही नहीं जो रूट 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि अपने ही हमवतन पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा है. गूच ने लॉर्ड्स में 2513 रन बनाए थे, जबकि रूट के रनों की संख्या 2526 हो गई है.

भारत के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने रूट

जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है. जिन्होंने 36 अर्धशतक लगाए हैं. उनके बाद 35 अर्धशतकों के साथ पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने दूसरे स्थान पर काबिज हैं. तीसरे स्थान पर जयवर्धने के ही पूर्व साथी क्रिकेटर कुमार संगाकारा का नाम आता है. जिन्होंने 34 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं 30 अर्धशतकों के साथ अब चौथे स्थान पर जो रूट आ गए है. खास मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चन्द्रपॉल (29) को पीछे छोड़ा है.

लॉर्ड्स में सर्वाधिक 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने रूट

जो रूट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि एलिस्टेयर कुक (17) के नाम दर्ज थी. मगर अब रूट के सर्वाधिक बार 50 प्लस पारी की संख्या 18 हो गई है.

यह भी पढ़ें- 'बैज़...बैज़...बैज़बाल', लॉर्ड्स के मैदान पर कप्तान शुभमन गिल और सिराज के अंदाज ने लूटी महफिल - VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com