
भारत की महान महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी आज इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल रही हैं. मैच की शुरुआत से पहले जहां हरमन प्रीत कौर सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के लिए भावुक नज़र आई. तो वहीं जब भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी के दौरान झूलन मैदान पर बैटिंग करने आईं तो इंग्लैंड की टीम की सभी खिलाड़ियों ने एक कतार में खड़े होकर झूलन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रन बनाए.
Jhulan Goswami, An all-time legend. pic.twitter.com/GZVYWmaxzo
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2022
इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान भी झूलन से खुद के साथ ही रहने का आग्रह किया और उन्होंने ने इसे स्वीकार भी कर लिया.
Nice gesture from Harmanpreet Kaur as Jhulan Goswami call the toss on her final International game. pic.twitter.com/FpPnMtO1zg
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2022
टीम मीटिंग के दौरान माहौल काफी भावुक करने वाला था.
Smiles, tears & hugs! 😊 🥹 🤗
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2022
An emotional huddle talk as @JhulanG10 set to play her final international game!
Go well, legend! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/RwUqefET7e #TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/DzDdYzseh4
वहीं मैच से पहले झूलन गोस्वामी को एक स्पेशल मोमेंटो से भी सम्मानित किया गया.
Harmanpreet Kaur in tears for Jhulan Goswami's last match #ENGvIND | #ThankYouJhulan pic.twitter.com/I8no7MhBSq
— Jhulan GOATswami (@Alyssa_Healy77) September 24, 2022
झूलन गोस्वामी के शानदार क्रिकेटिंग करियर और उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी बन रही है. झूलन ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच, 214 वनडे और 68 टी -20 मैच खेले हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर झूलन कुल 353 विकेट हासिल किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं