
Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: वर्तमान क्रिकेट में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहते हैं ,उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होती है. लेकिन इन सभी गेंदबाजों में बेस्ट गेंदबाज कौन है, इसको लेकर शाहिद अफरीदी ने रिएक्ट किया है. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय टीम ने जीता, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया को बधाई दी थी. अपने बधाई संदेश में अफरीदी ने उस गेंदबाज के बारे में खुलासा किया जो इस समय दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. (who is the best fast bowler in the world)
अफरीदी ने सीधे तौर पर कहा कि, "निस्संदेह इस समय जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं." अफरीदी ने अपने पोस्ट में लिखा, ""भारत को यादगार जीत के लिए बधाई, रोहित इसके पूरी तरह हकदार हैं, वे एक असाधारण कप्तान रहे हैं, कोहली, हमेशा की तरह बड़े मैचों के खिलाड़ी और बुमराह निस्संदेह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया."
Congratulations India on a memorable win. @ImRo45 fully deserves it, he has been an exceptional leader. @imVkohli as always a big match player and Bumrah is undoubtedly the best bowler in the world right now. Hard luck @OfficialProteas , a great fight by a team that played…
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 29, 2024

जसप्रीत बुमराह ने टी-20 वर्ल्डकप में किया शानदार परफॉर्मेंस
जसप्रीत बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस किया था और 15 विकेट लेने में सफल रहे थे. बुमराह की गेंदबाजी के दम पर ही भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रहे. पूरे टूर्नामेंट में बुमराह भारत के एक्स फैक्टर साबित हुए. जब भी भारतीय टीम को विकेट की तलाश थी, बुमराह ने विकेट लेकर भारत को मैच जीताए हैं. यही कारण रहा कि जसप्रीत बुमराह को टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया.
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने बुमराह
बुमराह को आईसीसी ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा. पूरे जून के दौरान बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था. यही कारण रहा कि आईसीसी ने बुमराह को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब के लिए चुना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं