
Jasprit Bumrah Big Statement: मौजूदा समय में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्होंने बेहद ही कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा नाम कमाया है. हाल ही में कप्तानी को लेकर टीम इंडिया में काफी उठापटक देखने को मिली थी. उस दौरान लोग कयास लगा रहे थे कि बुमराह को भी भारतीय टीम की कमान मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
भारतीय टीम को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी मिल गया है. यह कोई और नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं. रोहित, सूर्या, पंड्या और बुमराह ये चारो ही खिलाड़ी आईपीएल में एमआई के लिए शिरकत करते हैं.
Jasprit Bumrah said "Fast bowlers can be very good captains, and they understand the sport very well" 🇮🇳🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 27, 2024
This is exactly why PCB should have given Shaheen Afridi at least 2 years to lead Pakistan 🇵🇰💔 pic.twitter.com/pL1ia4K6yx
कप्तानी मुद्दे को कुछ दिन बीत जाने के बाद 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब इसपर बयान दिया है. उनका कहना है कि तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं.
बुमराह के मुताबिक, ''तेज गेंदबाज बहुत अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं. क्योंकि वह खेल को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं.'' भारतीय तेज गेंदबाज का यह विचार सही भी नजर आता है.
इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान जब से तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में गई है. तब से कंगारू टीम आईसीसी के कई बड़े खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी है.
यही नहीं जब कमिंस को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान मिली तो यहां भी उनका जलवा देखने को मिला. पिछले सीजन में एसआरएच की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुई थी.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के साथ नहीं, बल्कि इन 2 देशों के बीच खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल मुकाबला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं