विज्ञापन

India Playing XI, IND vs ENG: 'करुण नायर...' इरफान पठान ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, तीन बदलाव किए

IND vs ENG 2025 4th Test Preview: इरफान पठान (Irfan Pathan Playing 11 for 4th Test) ने चौथे टेस्ट के लिए  भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है

India Playing XI, IND vs ENG:  'करुण नायर...' इरफान पठान ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, तीन बदलाव किए
Irfan Pathan predicts India playing XI vs England: इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन
  • पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलावों की सिफारिश की है.
  • उन्होंने करुण नायर को बाहर रखते हुए साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है.
  • इरफान ने कप्तान और कोच के लिए चोटिल खिलाड़ियों के कारण अच्छी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना चुनौतीपूर्ण बताया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India Playing XI in 4th Test by Irfan Pathan: भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan Playing 11 for 4th Test) ने चौथे टेस्ट के लिए  भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. इरफान ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारतीय इलेवन को लेकर बात की है. इरफान ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज ने करुण नायर को इलेवन से बाहर रखा है. उन्होंने साई सुदर्शन को इलेवन में शामिल करने की वकालत की है. 

इरफान ने कहा कि, "टीम में बदलाव होंगे, गेंदबाज चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी यही है, कप्तान और कोच के लिए काफी मुश्किल होने वाला है." पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि, यह टेस्ट मैच काफी अहम है. सबसे बड़ा चैलेंज अब यह है कि भारत एक अच्छी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरे, जो कि काफी मुश्किल काम है. खिलाड़िय़ों के चोटिल होने के बाद अच्छी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना काफी मुश्किल है. 

इरफान ने कहा कि, नीतीश चोटिल हो गए हैं. जो भारत के लिए सबसे बड़ा झटका है ,नीतीश कुमार रेड्डी गेंदबाजी भी करते थे और बीच के ओवरों में 20 ओवर की गेंदबाजी करके आपको बड़ी राहत देते थे. आपके पास नीतीश कुमार रेड्डी के रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन का चुनाव काफी मुश्किल होने वाला है."

इरफान ने ऋषभ पंत को लेकर भी बात की और कहा कि, "पंत भी चोटिल हैं लेकिन मैं उन्हें बतौर बल्लेबाज इलेवन में शामिल करने को लेकर वकालत कर रहा हूं, वह बल्लेबाज के तौर पर बहुत खतरनाक हैं. यदि पंत नहीं खेले तो ध्रुव जुरेल टीम में आएंगे. जुरेल विकेटकीपर के तौर पर अहम हो सकते हैं. बैटिंग वो अच्छा करेंगे, जुरेल यदि खेलते हैं और विकेटकीपिंग करते हैं तो उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि लेग साइड पर वो गेंद को जाने न दें. क्योंकि पिछले मैच में लेग साइड पर काफी बाई गए थे."

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने प्रसिद्ध कृष्णा को इलेवन में शामिल करने की बात की है. "मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा के पास वह टैलेंट हैं , वह अनुभव है जो टीम के लिए अहम हो सकते हैं. इसके अलावा अंशुल कंबोज को लेकर भी इरफान ने बात की और कहा कि, जब वो खेलेंगे अच्छा करेंगे लेकिन अभी मैं इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा  को शामिल करने के लिए जोर लगाउंगा. "

बुमराह फैक्टर अहम (Irfan Pathan big Statement on Jasprit Bumrah)

इरफान पठान ने माना है कि "बुमराह को इलेवन में होना चाहिए, उनके लिए वर्क लोड काफी अहम है. लेकिन मेरा मानना है कि 9 दिन का गैप बहुत होता है, उन्हें जरूर खेलना चाहिए",  बुमराह एक महान गेंदबाज है और अहम मैच में बुमराह का होना अहम होगा."इरफान ने ये भी कहा कि आप नंबर वन गेंदबाज तभी बने रहोंगे जब आप लगातार खेलकर टीम को जीत दिलाओगे, मेरा मानना है कि जसप्रीत को यह टेस्ट मैच खेलना चाहिए.

इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन  (Irfan Pathan's India predicted XI for 4th Test)

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन/ करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल/ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/आकाश दीप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com