
- हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के पिछले हिस्से में उतरने के बाद आग लग गई थी.
- आग एयरक्राफ्ट की ऑग्जिलरी पावर यूनिट में लगी जो यात्री उतरने के दौरान हुई थी.
- फ्लाइट में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित तौर पर विमान से बाहर निकल गए थे.
मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (आईजीआई) पर लैंड करते ही एयर इंडिया की फ्लाइट के पिछले हिस्से में आग लग गई. साथ ही सारे पैसेंजर्स और क्रू के सदस्य सुरक्षित उतर गए. एयर इंडिया की तरफ से इस पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है. एयर इंडिया के अनुसार घटना डिसएंबार्किंग के दौरान हुई.
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
इस बयान के अनुसार मंगलवार, 22 जुलाई को हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या एआई 315 के गेट पर उतरने और खड़े होने के कुछ ही देर बाद उसमें ऑग्जिलरी पावर यूनिट (एपीयू) में आग लग गई. एयरलाइन के अनुसार यह घटना तब हुई जब यात्री उतरने लगे थे. सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU अपने ऑटोमैटिकली बंद कर दिया गया. एयरक्राफ्ट को कुछ नुकसान हुआ है. एयरलाइन के अनुसार विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को सूचित कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं